सुप्रीम कोर्ट से BLOs को बड़ी राहत

बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) के लिए सुप्रीम कोर्ट से राहत भरी खबर सामने आई है। कोर्ट ने उन राज्यों को निर्देश जारी किए हैं जहाँ SIR (स्पेशल सर्वे इंस्पेक्शन) प्रक्रिया चल रही है...

Dec 4, 2025 - 15:47
Dec 4, 2025 - 15:50
 0  197
सुप्रीम कोर्ट से BLOs को बड़ी राहत
फ़ाइल फोटो

नई दिल्ली। बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) के लिए सुप्रीम कोर्ट से राहत भरी खबर सामने आई है। कोर्ट ने उन राज्यों को निर्देश जारी किए हैं जहाँ SIR (स्पेशल सर्वे इंस्पेक्शन) प्रक्रिया चल रही है। आदेश के अनुसार BLOs पर बढ़ते कार्यभार को देखते हुए सरकारें अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती करें, ताकि उन पर अनावश्यक दबाव न पड़े।

कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि कोई BLO व्यक्तिगत या पारिवारिक कारणों से SIR का कार्य पूरा करने में सक्षम नहीं है, तो संबंधित अधिकारी उनकी परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए उचित राहत उपलब्ध कराने पर विचार करें और उनकी जगह किसी अन्य कर्मचारी को कार्य सौंपा जाए।

सुप्रीम कोर्ट ने चेताया कि यदि राहत नहीं दी जाती और BLOs को अत्यधिक दबाव में काम करने को मजबूर किया जाता है, तो प्रभावित BLO न्यायालय का दरवाजा भी खटखटा सकते हैं।

इस निर्णय से BLOs में उम्मीद जगी है कि SIR प्रक्रिया के दौरान उनके कार्यभार और दबाव में कमी आएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0