'जल शक्ति अभियान' में उत्कृष्ट कार्य: यूपी के चार DM होंगे सम्मानित, जिलों को मिलेगी करोड़ों की धनराशि
जल संरक्षण की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से शुरू हुए 'जल शक्ति अभियान' के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले...

लखनऊ। जल संरक्षण की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से शुरू हुए 'जल शक्ति अभियान' के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिलों के कलेक्टर्स को जल्द ही सम्मानित किया जाएगा। इस राष्ट्रीय सम्मान के लिए पूरे देश से चयनित होने वाले जिलों में उत्तर प्रदेश के चार जिलों ने जगह बनाई है।
जिन चार जिलों के जिलाधिकारियों (DM) को उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा, उनमें शामिल हैं:
आईएएस पवन गंगवार, डीएम मिर्जापुर
आईएएस सतेंद्र सिंह, डीएम वाराणसी (बनारस)
आईएएस राजेश पांडेय, डीएम जालौन
आईएएस शिव शरणप्पा जी.एन., डीएम चित्रकूट
इन कलेक्टर्स के नेतृत्व में उनके जिलों में जल संरक्षण और जल संचयन के कार्यों को प्रभावी ढंग से लागू किया गया, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें यह गौरव प्राप्त हो रहा है।
जिले भी होंगे पुरस्कृत
व्यक्तिगत सम्मान के साथ-साथ, इन जिलों को जल संरक्षण कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी।
मिर्जापुर, वाराणसी, और जालौन को दो-दो करोड़ रुपये (₹2 करोड़) की धनराशि से सम्मानित किया जाएगा।
चित्रकूट जिले को एक करोड़ रुपये (₹1 करोड़) की प्रोत्साहन राशि मिलेगी।
यह सम्मान न केवल कलेक्टर्स के प्रयासों को मान्यता देता है, बल्कि उत्तर प्रदेश में जल संरक्षण की दिशा में किए गए सामूहिक कार्यों की सफलता को भी उजागर करता है।
What's Your Reaction?






