चित्रकूट चैलेंज कप पर ललितपुर ने जमाया कब्जा

भारतरत्न नानाजी देशमुख की स्मृति में दीनदयाल शोध संस्थान एवं चित्रकूट स्पोर्ट्स क्लब कर्वी के तत्वावधान में जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम सोनेपुर में आयोजित किए जा रहे...

Dec 16, 2025 - 11:47
Dec 16, 2025 - 11:48
 0  4
चित्रकूट चैलेंज कप पर ललितपुर ने जमाया कब्जा

एसपी ने विजेता टीम को कप देकर किया सम्मानित

चित्रकूट। भारतरत्न नानाजी देशमुख की स्मृति में दीनदयाल शोध संस्थान एवं चित्रकूट स्पोर्ट्स क्लब कर्वी के तत्वावधान में जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम सोनेपुर में आयोजित किए जा रहे नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट चित्रकूट चैलेंज कप के पुरुष वर्ग के फाइनल मैच में ललितपुर ने मैहर को 40 रन से हराकर चित्रकूट चैलेंज कप पर कब्जा जमाया। 

टॉस जीत कर ललितपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 172 रन बनाए।  ललितपुर की ओर से संकेत ने शानदार 48, मंजुल ने 36, रमन ने 28 रन बनाए। मैहर की ओर अमित को 4 और गणेश, आकर्ष, दानिश ने 1-1 खिलाड़ी को आउट किया। जवाब में मैहर की टीम 19.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 132 रन ही बना सकी। मैहर के ऋषभ ने 32 रन एवं रजनीश ने 23, सिद्धांत भदौरिया ने 20 रन बनाए। जबकि ललितपुर की ओर से कुनाल को 3, गौरव एवं श्रेयश को 2-2 तथा इंद्रेश, अनुभव एवं मंजुल को 1-1 सफलता प्राप्त हुई। ललितपुर के मंजुल को उनके शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। समापन सत्र के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, संगठन सचिव दीनदयाल शोध संस्थान अभय महाजन, विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, बार काउंसिल अध्यक्ष अशोक गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा चंद्रप्रकाश खरे, श्रीजी ग्रुप के चेयरमैन अजय अग्रवाल, रजौला स्टेट के प्रमुख एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राव प्रबल प्रताप, राजेश सोनी, अफजल अली, अश्वनी अवस्थी, विनोद केसरवानी प्रिंस, राष्ट्रीय प्रभारी ज्वेलर्स एसोसिएशन ररोहिल गुप्ता, समाजसेवी रामबाबू गुप्ता, हरिओम करवरिया, पूर्व राष्ट्रीय हॉकी कोच प्रेम शंकर शुक्ला, नेशनल रेफरी तुषारकांत शास्त्री, इंजी. गुरु प्रसाद आदि ने विजेता खिलाड़ियों को विजेता कप, पदक एवं नगद धनराशि देकर सम्मानित किया। बेस्ट बैटर मैहर के  आकर्ष 171 रन, बेस्ट बॉलर ललितपुर के अनुभव 7 विकेट, बेस्ट फील्डर मैहर के विकेट कीपर ऋषभ और मैन ऑफ द सीरीज मैहर के आकर्ष को चुना गया। समापन अवसर पर चित्रकूट स्पोर्ट्स के संरक्षक अशोक गुप्ता ने चित्रकूट स्पोर्ट क्लब के इतिहास, प्रगति एवं टूर्नामेंट के आयोजन के विषय पर बताया। क्लब के मुख्य संरक्षक भैरों प्रसाद मिश्रा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए। जिससे चित्रकूट की खेल प्रतिभाओं का विकास हो सके। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने प्रतिभागी खिलाड़ियों, उपविजेता एवं विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रदान की। उन्होंने खेल में प्रतिभाग करने पर जोर देते हुए कहा कि इससे मनुष्य का शारीरिक, मानसिक एवं व्यक्तित्व का विकास होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संगठन सचिव अभय महाजन ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाई दी। टूर्नामेंट के बेस्ट अंपायर शिवाकांत त्रिवेदी, सागर त्रिपाठी, प्रवीण तिवारी, राधेश्याम वागमारे, बेस्ट कमेंटेटर सर्वेश निगम, रामबाबू पल बेस्ट स्कोरर शशि भूषण सिंह रहे। टूर्नामेंट को सफल  बनाने में दीनदयाल शोध संस्थान के महाप्रबंधक अनिल जायसवाल, उद्यमिता प्रभारी मनोज सैनी, राजकुमार निषाद, महेश प्रजापति, रमाकांत कुशवाहा, राजकुमार प्रजापति, कमरुल इस्लाम, अशोक सेन आदि का योगदान सराहनीय रहा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0