बांग्लादेश सरकार के विरोध में गूंजा झांसी, विश्व हिंदू परिषद–बजरंग दल ने फूंका पुतला
विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल झांसी महानगर के संयुक्त तत्वावधान में आज बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया...
झांसी। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल झांसी महानगर के संयुक्त तत्वावधान में आज बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। ईलाइट चौराहे पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर नारेबाजी करते हुए आक्रोश व्यक्त किया और प्रतीकात्मक रूप से बांग्लादेश सरकार व आतंकवाद का पुतला दहन किया। प्रदर्शन के दौरान पूरा क्षेत्र “हिंदू समाज एक है” और “अन्याय नहीं सहेंगे” जैसे नारों से गूंज उठा।
कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर बांग्लादेश में हिंदू समाज के साथ हो रही कथित घटनाओं के विरोध में अपनी आवाज बुलंद की। इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री सोमेंद्र ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रही घटनाओं को लेकर देशभर में चिंता और आक्रोश है, इसी भावना के तहत झांसी महानगर में यह विरोध प्रदर्शन किया गया है।
प्रदर्शन का नेतृत्व बजरंग दल के जिला संयोजक शिवम् राजपूत ने किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम किसी देश या समुदाय के विरुद्ध नहीं, बल्कि न्याय और मानवाधिकारों के समर्थन में आयोजित किया गया है।
विश्व हिंदू परिषद ने भारत सरकार से मांग की कि वह बांग्लादेश सरकार से कूटनीतिक स्तर पर सख्त संवाद करे, ताकि वहां अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोग
इस मौके पर विभाग संगठन मंत्री सोमेंद्र, प्रांत सह सेवा प्रमुख प्रभाकर अवस्थी, प्रांत टोली सदस्य राजेंद्र कुशवाहा, जिला कार्याध्यक्ष संजय त्रिपाठी, जिला मंत्री निलय बोस, जिला संयोजक शिवम् राजपूत, सह संयोजक प्रथम टंडन, प्रचार प्रमुख प्रफुल जैन, विभाग संयोजिका संगीता जोशी, जिला संयोजिका रेखा राजपूत सहित पंकज रावत, राहुल तिवारी, पंकज खटीक, रामू पाठक, तिलक जैन, उदय, देवू वाल्मीक, विशाल, बलराम, अनूप, राहुल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।
What's Your Reaction?
Like
1
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
