झाँसी : पूर्व एडीजीसी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हाथ-पैरों में पड़ी थी रस्सी

थाना नवाबाद क्षेत्र के तालपुरा में बंद कमरे में पूर्व एडीजीसी अधिवक्ता का शव संदिग्ध हालात में मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है...

Aug 5, 2025 - 13:07
Aug 5, 2025 - 13:13
 0  108
झाँसी : पूर्व एडीजीसी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हाथ-पैरों में पड़ी थी रस्सी

झांसी। थाना नवाबाद क्षेत्र के तालपुरा में बंद कमरे में पूर्व एडीजीसी अधिवक्ता का शव संदिग्ध हालात में मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। घटना स्थल का निरीक्षण कर पुलिस व फॉरेंसिंक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की तैयारी कर रही है। साथ ही पुलिस मामले की जांच भी कर रही है।

यह भी पढ़े : उप्र : गुरुवार देर रात जारी हुई तबादला सूची, दिन में हुए थे 15 एएसपी स्तर के तबादले

कस्बा व थाना गुरसरांय के मूल निवासी पूर्व एडीजीसी, पूर्व पालिका चेयर मैन, अधिवक्ता भान प्रकाश सिरवरिया अपनी पत्नी के साथ नवाबाद थाना क्षेत्र के तालपुरा में रहते थे। प्रतिदिन की तरह भान प्रकाश मंगलवार सुबह टहलने गए थे। वहां से लौट कर वह अपने घर आए और अपने कमरे में चले गए। काफी देर तक उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर उनके मकान में रहने वाले किरायेदार ने काफी प्रयास कर उन्हें जगाने के लिए आवाज दी। लेकिन अन्दर से कोई आहट नहीं आने पर पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना पर नवाबाद थाना पुलिस सहित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और फॉरेंसिंक टीम मौके पर पहुंची। जैसे ही पुलिस ने अंदर कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो अधिवक्ता का शव कमरे में पड़ा था। उनके हाथ- पैरों में रस्सी बंधी थी। पुलिस ने फॉरेंसिंक टीम के साथ घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किए। अधिवक्ता की संदिग्धावस्था में मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने बताया कि अधिवक्ता भान प्रकाश की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में लग रही। कमरे का अंदर से दरवाजा बंद होना संदेहास्पद लग रहा है। पुलिस को ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला जिससे घटना हत्या की ओर इशारा करे। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। यह भी बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी मानसिक रोगी हैं।

यह भी पढ़े : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान जल्द होने के आसार

एसएसपी का है कहना

इस मामले में एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है। हालांकि दरवाजा अंदर से बंद था, फिर भी मौत का स्पष्ट कारण ज्ञात करने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जिन लोगों पर संदेह है, उनसे भी पूंछताछ की जा रही है। साक्ष्य संकलन किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

हिन्दुस्थान समाचार 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0