किसान की बेटी जिया यादव का भारतीय तैराकी टीम में चयन
वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की वीरभूमि झांसी के एक किसान की बेटी जिया यादव का भारतीय यूथ स्विमिंग टीम में...

बहरीन में होने वाली एशियन यूथ गेम्स में दिखाएगी दमखम
झांसी। वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की वीरभूमि झांसी के एक किसान की बेटी जिया यादव का भारतीय यूथ स्विमिंग टीम में चयन हुआ है। जिया यादव बहरीन में 23 से 27 अक्टूबर तक होने वाली एशियन यूथ गेम्स में ग्रुप ए कैटेगरी (15 से 17 वर्ष) के 50 मी. एवं 100 मी. बैक स्ट्रोक स्पर्धा में अपना दम दिखाएगी।
यह भी पढ़े : जालौन : कागज फैक्टरी में लगी आग, 15 लाख का माल जलकर खाक
बेक स्ट्रोक में महारथ रखने वाली नन्हीं जलपरी जिया यादव के पिता विजय यादव ने बताया कि वह मध्यम वर्गीय परिवार से हैं और हंसारी में दुग्ध डेरी का व्यवसाय कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। जिया ने झांसी में 15 मीटर के स्विमिंग पूल से ही तैराकी का सफर शुरू किया था। उसकी मेहनत रंग लाई और उसे राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में खेलने का अवसर मिला और पदक भी जीता था। विजय यादव ने बताया कि जिया अब बहरीन में 23 से 27 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली एशियन यूथ गेम्स में अपना दमखम दिखाएगी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन के सचिव शिवम कपूर ने मेरी बेटी की प्रतिभा देखकर नई दिल्ली के एसएफआई ग्लेनमार्क स्विमिंग अकादमी में भर्ती कराया। वहां उसे राष्ट्रीय स्तर की प्रशिक्षक पार्थ मजूमदार ने ट्रेनिंग दी है।
यह भी पढ़े : झांसी मंडल : पर्यावरण संरक्षण के पथ पर अग्रसर रेल मंडल, डीजल उपयोग में लाई गई 14 प्रतिशत की कमी
उल्लेखनीय है कि जिया यादव इससे पहले राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में दमदार प्रदर्शन कर चुकी हैं। अब जिया ने भारतीय टीम में जगह बनाई है। गत वर्षों में जिया सब जूनियर एवं जूनियर वर्ग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कई स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार
What's Your Reaction?






