एसडीएम व सीओ ने अस्पतालों और पैथोलॉजी सेंटरो का किया औचक निरीक्षण

नगर में निजी अस्पतालों और पैथोलॉजी सेंटरो में मरीजों के स्वास्थ्य के साथ हो रहे खिलवाड़ और मनमानी वसूली की शिकायतों पर प्रशासन हरकत में आ गया...

Sep 16, 2025 - 18:29
Sep 16, 2025 - 18:31
 0  20
एसडीएम व सीओ ने अस्पतालों और पैथोलॉजी सेंटरो का किया औचक निरीक्षण

खामियां मिलने पर जताई सख्ती, सुधार न होने पर होगी कार्रवाई

राठ (हमीरपुर)। नगर में निजी अस्पतालों और पैथोलॉजी सेंटरो में मरीजों के स्वास्थ्य के साथ हो रहे खिलवाड़ और मनमानी वसूली की शिकायतों पर प्रशासन हरकत में आ गया। मंगलवार को एसडीएम राठ अभिमन्यु कुमार और सीओ राजीव प्रताप सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ. अखिलेश कुमार सिंह के साथ नगर के कई अस्पतालों और पैथोलॉजी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान टीम ने पायनियर अल्ट्रासाउंड सेंटर, यशराज पैथोलॉजी, डॉ. संजय सिंह का अस्पताल (चौपरा रोड) समेत आधा दर्जन से अधिक स्थानों की जांच की। इस दौरान कई खामियां सामने आईं। एक पैथोलॉजी बंद मिली, वहीं दूसरी जगह बिना चिकित्सक के जांच की जा रही थी। कुछ अस्पतालों में सीसीटीवी कैमरे बंद मिले तो कहीं दवाओं की गुणवत्ता और साफ-सफाई पर लापरवाही दिखी।

एसडीएम अभिमन्यु कुमार ने कहा कि मरीजों के साथ खिलवाड़ और मानकों की अनदेखी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी अस्पताल और पैथोलॉजी संचालकों को चेतावनी दी कि जल्द से जल्द खामियों को दूर करें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट : अमित निगम, राठ, हमीरपुर

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 0