कुरारा में खाद की कालाबाज़ारी पर प्रशासन की सख्ती, एसडीएम सदर ने दो दुकानों का किया निरीक्षण
क्षेत्र में यूरिया खाद की लगातार बढ़ती कालाबाज़ारी की शिकायतों के बीच प्रशासन हरकत में आ गया...
कुरारा (हमीरपुर)। क्षेत्र में यूरिया खाद की लगातार बढ़ती कालाबाज़ारी की शिकायतों के बीच प्रशासन हरकत में आ गया। कस्बा कुरारा के बेरी तिराहा स्थित दो खाद दुकानों— शांति ट्रेडर्स और कन्हैया खाद भंडार—का एसडीएम सदर ने औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान दुकान में मौजूद स्टॉक की जांच की गई। किसानों का आरोप था कि यूरिया खाद का सरकारी मूल्य 270 रुपये प्रति बोरी तय होने के बावजूद दुकानदार इसे 400 रुपये प्रति बोरी के दाम पर बेच रहे हैं। किसानों का यह भी कहना है कि दुकानदार दिन में बिक्री नहीं करते, बल्कि रात में गोदाम खोलकर महंगे दामों पर यूरिया खाद बेचते हैं।
ग्रामीण किसानों राजेंद्र, लालाराम, बद्री समेत कई किसानों ने बताया कि लगातार शिकायतों और अधिकारियों के निरीक्षण के बावजूद दुकानदार मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। खाद की किल्लत के कारण किसान मजबूरी में ऊंचे दाम चुकाने को विवश हैं।
एसडीएम सदर ने दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि निर्धारित दर से अधिक पर खाद बेची गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने किसानों से भी अपील की है कि खाद खरीदते समय रसीद अवश्य लें और यदि कोई दुकानदार ओवररेटिंग करता है, तो तत्काल शिकायत दर्ज कराएं।
रिपोर्ट : अखिलेश सिंह गौर, (कुरारा) हमीरपुर
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
