सीएचसी में 108 एम्बुलेंस कर्मियों का प्रशिक्षण, "समय पर सेवा देना हमारी सर्वोच्च जिम्मेदारी"का लिया संकल्प
आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राठ में शुक्रवार को 108 एम्बुलेंस सेवा से जुड़े ईएमटी एवं पायलटों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया...
राठ(हमीरपुर)। आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राठ में शुक्रवार को 108 एम्बुलेंस सेवा से जुड़े ईएमटी एवं पायलटों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण जिला प्रभारी कपिल वार्ष्णेय द्वारा दिया गया। जिसमें क्षेत्र में संचालित सभी 108 एम्बुलेंसों पर तैनात कर्मियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और हर जरूरतमंद मरीज तक समय पर एम्बुलेंस पहुंचाना हमारी सर्वोच्च जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि आपात स्थिति में त्वरित और सुरक्षित सेवा मरीज की जान बचाने में अहम भूमिका निभाती है।
प्रशिक्षण के दौरान मरीजों के साथ संवेदनशील व्यवहार, समयबद्ध रिस्पॉन्स, सुरक्षित परिवहन, प्राथमिक उपचार तथा आपातकालीन परिस्थितियों में बेहतर समन्वय जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। कर्मियों को यह भी बताया गया कि एम्बुलेंस सेवा की गुणवत्ता ही जनता का भरोसा मजबूत करती है।
जिला प्रभारी ने सभी ईएमटी और पायलटों से ईमानदारी, निष्ठा और पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करने की अपील की, ताकि क्षेत्र की जनता को समय पर और बेहतर एम्बुलेंस सुविधा मिल सके। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ईएमटी अनुज, अरविन्द, सीता, विक्रम तथा पायलट फूलचंद्र, उदय, आशीष सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने प्रशिक्षण को उपयोगी बताते हुए सेवा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने का संकल्प लिया।
रिपोर्ट : अमित निगम, (राठ) हमीरपुर...
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
