यूपी में पांच आईपीएस अधिकारियों का तबादला
उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को पांच आईपीएस अधिकारियाें का तबादला कर दिया...

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को पांच आईपीएस अधिकारियाें का तबादला कर दिया।
पुलिस विभाग की ओर से जारी की गई सूची के मुताबिक, जय नारायण सिंह को एडीजी यूपी पावर कॉरपोरेशन लखनऊ बनाया गया है। इससे पहले वे एडीजी पीटीसी सीतापुर में कार्यरत थे। वहीं यूपी पावर कॉरपोरेशन लखनऊ से कार्यमुक्त करते हुए डीजी एमके बशाल को डीजी होमगार्ड की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
एडीजी प्रशांत कुमार द्वितीय प्रशासन के साथ-साथ पीएचक्यू का भी अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे। आईजी उपेंद्र अग्रवाल को पीएसी मुख्यालय लखनऊ से हटाकर आईजी अभिसूचना मुख्यालय बनाया गया है। प्रतीक्षारत सतेंद्र कुमार को डीआईजी, पीएसी आगरा का पदभार सौंपा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार
What's Your Reaction?






