“बुन्देलखण्ड फिल्म फेस्टिवल एवं फिल्म पर्यटन समागम” की तैयारियाँ जोरों पर

बुन्देलखण्ड क्षेत्र की कला, लोक संस्कृति, भाषा एवं सांस्कृतिक धरोहर को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के उद्देश्य...

Dec 25, 2025 - 11:27
Dec 25, 2025 - 11:29
 0  23
“बुन्देलखण्ड फिल्म फेस्टिवल एवं फिल्म पर्यटन समागम” की तैयारियाँ जोरों पर

स्थानीय कलाकारों को मिलेगा राष्ट्रीय–अंतरराष्ट्रीय मंच, जनवरी 2026 में होगा भव्य आयोजन

दमोह। बुन्देलखण्ड क्षेत्र की कला, लोक संस्कृति, भाषा एवं सांस्कृतिक धरोहर को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के उद्देश्य से “बुन्देलखण्ड फिल्म फेस्टिवल एवं फिल्म पर्यटन समागम” का आयोजन आगामी जनवरी 2026 में दमोह जिले में किया जा रहा है। इस आयोजन की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक निजी गार्डन में संपन्न हुई।

यह आयोजन बुन्देलखण्ड फिल्म फेडरेशन एवं मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। बैठक में फेस्टिवल के संरक्षक एवं मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी के अनुज, समाजसेवी सत्येन्द्र सिंह लोधी की उपस्थिति में स्थानीय फिल्म फेडरेशन के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में प्रमुख रूप से दमोह विधायक जयंत मलैया के पुत्र समाजसेवी सिद्धार्थ मलैया तथा पशुपालन राज्य मंत्री लखन पटेल के प्रतिनिधि युवा समाजसेवी लकी पटेल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की रूपरेखा रखते हुए सत्येन्द्र सिंह लोधी ने आयोजन से संबंधित विस्तृत जानकारी दी और बताया कि क्षेत्र के सभी कलाकार एवं फिल्मकार इस फेस्टिवल में भाग लेने हेतु शीघ्र पंजीकरण करा लें। पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 दिसंबर निर्धारित की गई है।

7 से 9 जनवरी तक लोकेशन विजिट, 10-11 जनवरी को मुख्य आयोजन

समाजसेवी सिद्धार्थ मलैया ने बताया कि इस फेस्टिवल के तहत 07 जनवरी से 09 जनवरी 2026 तक मुंबई से आए नामी फिल्मकार एवं लाइन प्रोड्यूसर दमोह एवं आसपास के दर्शनीय व सिनेमेटिक लोकेशनों का भ्रमण करेंगे।
मुख्य आयोजन 10 एवं 11 जनवरी 2026 को होगा।

10 जनवरी को प्रातः 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक सिनेमा संवाद, प्रतिभा परिचय, फिल्म निर्माण प्रदर्शनी, फिल्म स्क्रीनिंग, नेटवर्किंग एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आयोजित की जाएंगी।
वहीं 11 जनवरी को प्रातः 10 बजे से रात्रि 9 बजे तक फिल्म निर्माण प्रक्रिया पर आधारित सेशन, भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह का आयोजन होगा।

दमोह के लिए ऐतिहासिक अवसर

मंत्री लखन पटेल के प्रतिनिधि लकी पटेल ने कहा कि दमोह की पावन भूमि पर पहली बार इस प्रकार का भव्य फिल्म फेस्टिवल आयोजित होना गर्व का विषय है। उन्होंने स्थानीय कलाकारों से इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने की अपील की।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर वरिष्ठ रंगकर्मी राजीव अयाची, बुन्देलखण्ड फिल्म फेडरेशन दमोह प्रभारी इम्तियाज़ चिश्ती, फिल्म सिनेमेटोग्राफर हरीश पटेल, रंगकर्मी बृजेन्द्र राठौर, पत्रकार मनीष सोनी, वैभव नायक, आशीष तंतुवाय, पंकज चतुर्वेदी, कृष्णा तिवारी, अखलेश गोस्वामी, उमर खैय्याम, रंगकर्मी संजय रजक (संजू पेंटर) सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह आयोजन बुन्देलखण्ड के कलाकारों एवं फिल्म पर्यटन के लिए एक नई पहचान और संभावनाओं के द्वार खोलने वाला साबित होगा।

दमोह से इम्तियाज़ चिश्ती...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0