कृषि विश्वविद्यालय द्वारा गांव में कोविड-19 टीकाकरण जागरूकता अभियान

बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तीन एवं गृह विज्ञान महाविद्यालय में संचालित महिला..

कृषि विश्वविद्यालय द्वारा गांव में कोविड-19 टीकाकरण जागरूकता अभियान
कृषि विश्वविद्यालय, बांदा

बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तीन एवं गृह विज्ञान महाविद्यालय में संचालित महिला अध्ययन केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को ग्राम लुधौरा में कोरोना टीकाकरण के प्रति ग्रामीण पुरुष एवं महिलाओं को जागरूक किया गया।

महिला अध्ययन केंद्र राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं शिक्षा स्वास्थ्य स्वाभिमान एवं आर्थिक स्वावलंबन को प्रेरित करना है। 

यह भी पढ़ें - बाँदा कृषि विश्वविद्यालय द्वारा बुन्देलखण्ड के लिये समेकित जल प्रबन्धन योजना की सौगात

उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ एस के सिंह एवं विशिष्ट अतिथि अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ वीके सिंह ने ग्रामीणों को कोरोना वायरस टीकाकरण के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि कोरोनावायरस टीकाकरण के संदर्भ में फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न दें एवं अपनी आत्मरक्षा को टीकाकरण अवश्य कराएं।

कृषि विश्वविद्यालय

जागरूकता अभियान के तहत गृह विज्ञान महाविद्यालय की सह अधिष्ठाता डॉ प्रिया अवस्थी एवं वैज्ञानिक डॉ सौरभ एवं डॉ दीप्ति भार्गव ने सक्रिय भूमिका निभाई। विश्वविद्यालय राष्ट्रीय कार्य योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ आनंद चैबे, डॉ चंद्रकांत तिवारी एवं डॉ मुकेश मिश्रा, कार्यक्रम अधिकारी क्रमश : तृतीय एवं प्रथम राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, ने ग्रामीणों के साथ मिलकर जागरूकता रैली का संचालन किया एवं घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया। साथ ही साथ ग्रामीण जनों को निरंतर कोविड-19 के दुष्प्रभाव से बचने के लिए मास्क एवं हाथ धुलने की सलाह दी।

यह भी पढ़ें - कृषि विश्वविद्यालय के दो केन्द्र जालौन व महोबा उत्तम कार्य के लिये पुरस्कृत 

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1