योगेंद्र सिंह बने जिला यूथ ऑफिसर, असिस्टेंट डायरेक्टर

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में शानदार सफलता हासिल करके नांदिन कुर्मियान गांव के बेटे योगेंद्र सिंह ने मिनिस्ट्री आफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स...

Dec 25, 2025 - 11:43
Dec 25, 2025 - 11:44
 0  7
योगेंद्र सिंह बने जिला यूथ ऑफिसर, असिस्टेंट डायरेक्टर

चित्रकूट। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में शानदार सफलता हासिल करके नांदिन कुर्मियान गांव के बेटे योगेंद्र सिंह ने मिनिस्ट्री आफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स विभाग में जिला यूथ ऑफिसरध् असिस्टेंट डायरेक्टर पद पर चयनित होकर जनपद चित्रकूट का नाम रोशन किया है। योगेंद्र शुरू से ही पढ़ने में बेहद कुशाग्र बुद्धि के थे। उन्होंने इस परीक्षा को भी पास कर लिया है। आगे उनका प्रयास जारी है। अभी उन्होंने यूपीएससी सिविल सर्विसेज का इंटरव्यू पास कर सफलता अर्जित किया है। उनके पिता स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत हैं और बड़े भाई अभिषेक सिंह इस समय अयोध्या में उप जिलाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। पूर्व प्रदेश स्तरीय शिक्षक नेता अशर्फीलाल सिंह, उमादत मिश्रा, महेंद्र सिंह पटेल, बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह, सभासद शंकर यादव, समाजसेवी बीपी पटेल, पूर्व विधायक वीर सिंह, सदर विधायक अनिल प्रधान, पूर्व सांसद बालकुमार पटेल, आरके सिंह पटेल, मीरा भारती, इरफान, अतुल सिंह, जानकी गुप्ता, जानकी पटेल, धर्मेंद्र ओझा आदि शुभचिंतकों ने बधाई दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0