पूर्व से मेला क्षेत्र का भ्रमण कर दूर कराएं कमियां : एडीएम

एडीएम उमेश चन्द्र निगम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट  सभागार में दीपावली अमावस्या मेला की तैयारी के संबंध में बैठक संपन्न हुई...

Oct 7, 2025 - 11:00
Oct 7, 2025 - 11:01
 0  1
पूर्व से मेला क्षेत्र का भ्रमण कर दूर कराएं कमियां : एडीएम

दीपावली अमावस्या मेला तैयारी के संबंध में हुई बैठक

चित्रकूट। एडीएम उमेश चन्द्र निगम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट  सभागार में दीपावली अमावस्या मेला की तैयारी के संबंध में बैठक संपन्न हुई। 

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष दीपावली अमावस्या मेला का पर्व 20 अक्टूबर को है। मेला को सकुशल संपन्न कराए जाने को सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट नामित किए गए हैं जो संपूर्ण मेला क्षेत्र में अपने निर्धारित स्थलों पर तैनात रहकर मेला व्यवस्था को सकुशल संपन्न कराएंगे। उन्होंने मेला में लगाए गए मजिस्ट्रेटों से कहा कि पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर अपने तैनाती स्थलों पर उपस्थित रहकर  शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए मेला को सकुशल संपन्न कराएं। उन्होंने अधिशासी अधिकारी पालिका परिषद कर्वी, जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि पूरे मेला क्षेत्र में साफ सफाई तथा गोवंश वहां पर न जाने पाए। उन्होंने कहा कि रामघाट व परिक्रमा पथ पर साफ सफाई की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए। लाइट की व्यवस्था अच्छी रहे। जहां पर जनरेटर की आवश्यकता हो वहां रखें। रामघाट एवं परिक्रमा मार्ग पर सीसीटीवी कैमरा, रामघाट एवं परिक्रमा मार्ग पर दुकानदारों द्वारा किसी भी तरह का अतिक्रमण न होने पाए। मोबाइल शौचालय की व्यवस्था रहे। चिकित्सा विभाग पूर्व की भांति एंबुलेंस एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम को लगाएं।  उन्होंने जल संस्थान से कहा कि टैंकर आदि के माध्यम से पूरे मेला क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं तथा विद्युत विभाग भी विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त कर ले। जहां पर तार खंभे लटके हुए हो तो ठीक कराएं। निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति की जाए। अधिशासी अभियंता सिंचाई को निर्देश दिए कि मां मंदाकिनी गंगा रामघाट में घाट की समुचित साफ सफाई, डूबने से बचाव के लिए बैरिकेडिंग, गोताखोर, नाव आदि संबंधी आवश्यक व्यवस्थाएं कराएं। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर, यातायात प्रभारी भ्रमणशील रहकर यातायात संबंधी व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखें। टैक्सी टेंपो में अधिक सवारी लेकर न जाने पाए। सदर एसडीएम व सीओ सिटी से कहा कि मेला से पूर्व भ्रमण करके व्यवस्थाओं का जायजा ले। अगर कहीं पर कोई समस्या है तो अवगत कराएं। ताकि समय रहते हुए अभी संबंधित विभागों से उस कार्य को पूर्ण कराया जा सके। मेला के दौरान भीड़ को देखते हुए समुचित पार्किंग व्यवस्था कराई जाए। ताकि मेला क्षेत्र में किसी प्रकार का व्यवधान न हो। पुलिसकर्मियों से कहा कि रेलवे स्टेशन में भीड़ अधिक होती है। वहां पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल लगाएं। इसके साथ ही बस स्टैंड, टेंपो स्टैंड एवं पूरे मेला क्षेत्र में भी पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था रहे। कहा कि दीपावली अमावस्या मेला में श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ आती है। अभी से ही सभी संबंधित अधिकारी मेला व्यवस्था को लेकर भ्रमण करके जो कमियां हो उनको तत्काल दूर कराएं। ताकि मेला के दौरान कोई समस्या न हो। बैठक में सदर एसडीएम पूजा साहू, सीओ सिटी अरविंद कुमार वर्मा, लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन अखिलेश कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत, सिंचाई, सहित यातायात, रेलवे, पर्यटन, नगर पालिका के अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0