ग्रामीणों को बच्चों के विकास व संरक्षण के लिए किया गया जागरूक
बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति मानिकपुर की त्रैमासिक बैठक बुधवार को खण्ड विकास अधिकारी...

मानिकपुर/चित्रकूट। बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति मानिकपुर की त्रैमासिक बैठक बुधवार को खण्ड विकास अधिकारी मानिकपुर पवन कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें सम्बन्धित अधिकारियों को बच्चों के विकास व संरक्षण के लिए कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया।
बैठक में खण्ड विकास अधिकारी मानिकपुर सभी सम्बन्धितों को निर्देशित किया कि बच्चों से सम्बंधित समस्याओं को चिन्हित करने उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़े। इसके लिए गांवों में जाकर बैठक भी करें। कहा कि जरूरतमंदों को बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ दें। बच्चों को जोखिम से बचाने के लिए निर्णय लिया गया कि मानिकपुर क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में प्रत्येक महीने की पांच तारीख को ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक की जाएगी ताकि मानिकपुर क्षेत्र में पिछड़ो और आदिवासियों के बच्चों के साथ हो रही बाल विवाह, बाल मजदूरी, ट्रैफिकिंग आदि की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
बैठक में बाल संरक्षण अधिकारी डॉ सौरभ सिंह, सीडीपीओ अनुज प्रताप सिंह, एडीओ पंचायत मोहनलाल सिंह, विज्ञान फाउण्डेशन के गौरीशंकर, सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन यादव आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






