150 किसानों को मुफ्त बांटे गए शाकभाजी के बीज

जनपद में संचालित एकीकृत बागवानी विकास मिशन एवं औद्यानिक विकास योजना अन्तर्गत विभागीय आनलाइन पोर्टल पर चयनित कृषकों को संकर लौकी...

Dec 31, 2025 - 12:45
Dec 31, 2025 - 12:46
 0  6
150 किसानों को मुफ्त बांटे गए शाकभाजी के बीज

चित्रकूट। जनपद में संचालित एकीकृत बागवानी विकास मिशन एवं औद्यानिक विकास योजना अन्तर्गत विभागीय आनलाइन पोर्टल पर चयनित कृषकों को संकर लौकी, करेला, भिण्डी, तरोई, मिर्च, शिमला मिर्च, खीरा और गेंदा के बीजों कों भाजपा जिलाध्यक्ष महेन्द्र कोटार्य, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, भाजपा जिला महामंत्री अश्वनी अवस्थी, मंडल उपाध्यक्ष बबलू तिवारी ने वितरित किया।

जिला उद्यान अधिकारी प्रतिभा पांडेय ने कृषकों के मध्य जनपद में संचालित एकीकृत बागवानी विकास मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना, बुन्देलखण्ड एवं विन्ध्य क्षेत्र में औद्यानिक विकास योजना, औद्यानिक विकास योजना एससीपी राज्य सेक्टर, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। इस अवसर पर जनपद के संतोष तिवारी अशोह पहाडी, देवनाथ दाहिनी, कामता प्रसाद भैसोधा, बाबूलाल, भैसौधा, रामयश, गढवा मऊ के अतिरिक्त लगभग 150 किसान मौजूद रहे। इस अवसर पर विभाग के शशाक कुमार, रामरूद्ध मिश्रा, श्यामबाबू, संजय, धीरेन्द्र, सोनू, राजकुमार, बबलू, राजीव आदि मौजूद रहें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0