कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल ‘नंदी‘ का व्यापारियों ने मनाया पुनर्जन्म उत्सव

उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल ‘नंदी‘ का पुनर्जन्म उत्सव शनिवार को कर्वी तहसील स्थित प्राचीन...

Jul 14, 2025 - 10:35
Jul 14, 2025 - 10:36
 0  7
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल ‘नंदी‘ का व्यापारियों ने मनाया पुनर्जन्म उत्सव

प्राचीन शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर बांटी मिठाईयां

चित्रकूट। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल ‘नंदी‘ का पुनर्जन्म उत्सव शनिवार को कर्वी तहसील स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर मनाया गया। इस दौरान मंदिर में पूजा-अर्चना कर लोगों को मिठाई का वितरण किया गया।

मंदिर परिसर में मंत्री प्रतिनिधि प्रकाश चन्द्र के सहित व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों एवं जनता ने हवन-पूजन कर भगवान शिव का रूद्राभिषेक किया। इसके साथ ही भण्डारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। साथ ही मिठाई का भी वितरण किया गया। बताया गया कि बीती 12 जुलाई 2010 को उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मंत्री नंद गोपाल ‘नंदी‘ के ऊपर राजनीतिक द्वेष व ईर्ष्या के कारण आरडीएक्स रिमोट बम से जानलेवा हमला किया गया था। जिसमें एक पत्रकार व एक सुरक्षा गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई तथा मंत्री नंदी गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हमले का उद्देश्य न केवल मंत्री नंदी, बल्कि समस्त व्यापारी समुदाय का दमन करना था, परन्तु इस हमले से न तो मंत्री नंदी का साहस टूटा, न ही उनके प्रशंसकों का, बल्कि उनका साहस और भी बढ़ गया। जिसके बाद न केवल प्रयागराज, बल्कि संपूर्ण उत्तर प्रदेश के समाज के सभी वर्गों के लोगों ने हवन-पूजन व रुद्राभिषेक कर मंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। जिसके बाद लगभग सात माह बाद मंत्री नंदी पूरी तरह स्वस्थ होकर वापस अपने लोगों के बीच पहुँचे, तो पूरे समाज ने उनका स्वागत किया। इसके बाद से पूरे प्रदेश में प्रशंसकों द्वारा 12 जुलाई को मंत्री नंदी का पुनर्जन्म उत्सव का आयोजन किया जाता है।

इस मौके पर जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, महामंत्री गुलाब गुप्ता, प्रदेश मंत्री ओम केशरवानी, व्यापार मंडल के युवा जिलाध्यक्ष अंकित केशरवानी, आशुतोष केशरवानी, सत्यम केशरवानी, भाजपा नेता रवि गुप्ता, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे, शुभम केशरवानी, अंकुर केशरवानी, यशु केशरवानी, आयुष गुप्ता, विवेक अग्रहरि, निखिल केशरवानी, दीपक दिवेदी, सोनू खंगार, अतुल केशरवानी, दिनेश केशरवानी, विक्रम, ऋषि आर्य, विनीत पयासी, लवकुश यादव, शैलेन्द्र सोनी, पवन बद्री, अनिल गुप्ता, दिलीप, राहुल गुप्ता, विष्णु गुप्ता, संचित अग्रवाल, बार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक गुप्ता, रामबाबू गुप्ता, राकेश केशरवानी, अनंतराम केशरवानी आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0