छात्राओ को बताया सेल्फ डिफेंस के तरीके
महिला कल्याण विभाग डीएम के निर्देशानुसार व जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेतृत्व में राजकीय हाईस्कूल भरतकूप में मिशन शक्ति 5.0...

चित्रकूट। महिला कल्याण विभाग डीएम के निर्देशानुसार व जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेतृत्व में राजकीय हाईस्कूल भरतकूप में मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत सेल्फ डिफेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएमसी प्रिया माथुर ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बालसेवा योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, व बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, मिशन शक्ति के बारे में जागरुक किया। जेंडर स्पेशलिस्ट मीनू सिंह ने बताया कि सूनसान गलियों म जाने से बचें। अगर कभी ऐसी दशा म फंसे तो खुद की रक्षा के तरीके बताए। इसके अलावा सेल्फ सुरक्षा के कुछ स्टेप भी बताया। हेल्पलाइन नंबर 1090 वूमेन पावर लाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन आदि की जानकारी दी गई। वन स्टॉप सेंटर की मनोसामाजिक परामर्शदाता अर्चना ने छात्राओ को बताया कि किसी प्रकार की प्रताड़ना होने पर आवाज उठाएं। सोशल मीडिया, फेसबुक, इंस्टाग्राम से दूर रहेे। भरतकूप थाना प्रभारी ने पुलिस विभाग से मिलने वाली सुविधा और महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के संबंध में अवगत कराया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य कमला साहू, अरविंद कुमार आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






