एसपी ने राष्ट्रीय एकता दिवस प्रतियोगिता की टॉपर छात्रा खुशी को किया पुरस्कृत

जनपद में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस प्रतियोगिता 2025 की ओवरऑल परीक्षा में देशराज कृषक इंटर कॉलेज कांड़ीखेरा की कक्षा 11 की छात्रा खुशी पांडेय...

Dec 29, 2025 - 11:21
Dec 29, 2025 - 11:22
 0  4
एसपी ने राष्ट्रीय एकता दिवस प्रतियोगिता की टॉपर छात्रा खुशी को किया पुरस्कृत

जिले के 1800 विद्यालयों से 1500 विद्यार्थी पुरस्कार के लिए चयनित, प्रथम चरण में 200 को किया गया पुरस्कृत

चित्रकूट। जनपद में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस प्रतियोगिता 2025 की ओवरऑल परीक्षा में देशराज कृषक इंटर कॉलेज कांड़ीखेरा की कक्षा 11 की छात्रा खुशी पांडेय 100 में 100 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल करने वाली छात्रा खुशी पांडेय को मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार सिंह द्वारा ऑडिटोरियम सोनेपुर में आयोजित भव्य पुरस्कार वितरण समारोह में लैपटॉप पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके पहले उन्होंने सरदार पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। 

समारोह में जनपद के कुल 200 चयनित मेधावी बालक-बालिकाओं को सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने प्रतियोगिता का आयोजन करने वाले संतोष कुमार सिंह और पूरी टीम को शाबाशी दी। कहा कि भविष्य में यह कार्यक्रम और व्यवस्थित हो हम सब सहयोग करेंगे।

विशिष्ट अतिथि जिला विधायक निरीक्षक रविशंकर ने प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय तृतीय चतुर्थ पंचम स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को तो बधाई दिया ही साथ ही प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को शाबाशी दी। कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से बच्चों का चंहुमुखी विकास होता है और उन्हें प्रतियोगितात्मक परीक्षा के लिए प्रेरणा मिलती है। यह आयोजन बच्चों की जिंदगी की सफलता के लिए नींव का काम करेगी। खुशी पांडेय को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। वहीं राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम के संयोजक संतोष कुमार सिंह,शंकर प्रसाद यादव और हीरालाल सोनी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

खुशी पांडेय की इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार सिंह ने बेहद प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी और कहा कि इतना बड़ा आयोजन इतनी बड़ी प्रतियोगिता करना आसान नहीं आयोजक मंडल को उन्होंने बधाई दी कहा कि अभाव ग्रस्त सुविधा के बावजूद भी ग्रामीण अंचल में छिपी प्रतिभाओं को निखार कर आगे बढ़ाने का काम बहुत ही प्रशंसनीय है यहीं बच्चे आगे चलकर अपने जनपद और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। 

विशिष्ट अतिथि कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने बच्चों को पुरस्कार बांटे और आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, समाजसेवी मनोज सिंह, धीरेंद्र सिंह, श्रीमती अनीता कटियार नांदी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. सियाराम द्विवेदी, पुरुषोत्तम अहिरवार आदि लोगों के अलावा काफी संख्या में शिक्षक अभिभावक व प्रधानाचार्य मौजूद रहे। पुरस्कार वितरण समारोह का सफल संचालन हीरालाल सोनी द्वारा किया गया। 

मुख्य संयोजक संतोष कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और बच्चों को आशीर्वाद दिया। खुशी पांडेय की यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणास्रोत है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0