समाजसेवी संस्था पायनियर्स क्लब ने दो सैकड़ा जरूरतमंदो को बांटे कंबल
समाजसेवी संस्था ’इण्टरनेशनल पायनियर्स क्लब ने भीषण शीतलहर के चलते कम्बल वितरण एवं जन जागरुकता कार्यक्रम के दूसरे चरण में राजापुर...
चित्रकूट। समाजसेवी संस्था ’इण्टरनेशनल पायनियर्स क्लब ने भीषण शीतलहर के चलते कम्बल वितरण एवं जन जागरुकता कार्यक्रम के दूसरे चरण में राजापुर क्षेत्र अन्तर्गत बेराउर गाँव की महिलाओं को चौपाल लगाया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों के द्वारा कम्बल वितरित कराया।
चौपाल को संबोधित करके हुए मुख्य अतिथि पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल ने कहा कि इस भीषण ठंड में सुदूरवर्ती गांव में 200 से अधिक महिलाओं की जरूरतों के दृष्टिगत चौपाल लगाकर कम्बल वितरित कर जागरूक करने का जो कार्य संस्था ने किया है वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों की शिक्षा, साफ सफाई में ध्यान दें। नशे से दूर रखें। पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा ने कहा कि हर वक्त जरूरतमंदो के साथ खडे हैं। कहा कि जाडे में कम्बल वितरण बहुत ही पुनीत कार्य है। इसके पूर्व संस्था अध्यक्ष केशव शिवहरे ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि मार्गदर्शन से संस्था निरन्तर 27 वर्षों से जरूरतमंदो की सेवा के लिए तत्पर है। बीजेपी जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटार्य ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे जानकारी दी। जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव ने कहा कि ठंड में कम्बल वितरण तो प्रचण्ड गर्मी में शीतल पेयजल, वॉटर कूलर संस्था द्वारा लगवाए जाते हैं। पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिवशंकर सिंह के सहयोग से कम्बल वितरण का कार्य बहुत ही सराहनीय है। इस अवसर पर संजीव मिश्र चेयरमैन राजापुर, पंकज अग्रवाल अध्यक्ष डीसीबी, चंद्रप्रकाश खरे, समाजसेवी शक्ति प्रताप सिंह, राजकुमार त्रिपाठी, संस्था के पदाधिकारी विवेक अग्रवाल, महेंद्र केसरवानी, गोपीकिशन अग्रवाल, हर्षित अग्रवाल, नितेश केसरवानी, सुनील सुहाने, राजेन्द्र गुप्ता सहित विपिन सिंह, राहुल सिंह, बच्चा बाबू अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
