एसपी से चोरी की घटनाओ को लेकर मिले सदर विधायक

सदर विधायक अनिल प्रधान ने पुलिस अधीक्षक से भेटकर पत्र सौपा। जिसमें अवगत कराया कि जनपद के ग्रामीण इलाकों में लगातार हो रहीं चोरियों से...

Aug 26, 2025 - 10:36
Aug 26, 2025 - 10:36
 0  1
एसपी से चोरी की घटनाओ को लेकर मिले सदर विधायक

चित्रकूट। सदर विधायक अनिल प्रधान ने पुलिस अधीक्षक से भेटकर पत्र सौपा। जिसमें अवगत कराया कि जनपद के ग्रामीण इलाकों में लगातार हो रहीं चोरियों से आमजन में भय व्याप्त है। ग्रामीण इलाकों में लगातार करीब दो दर्जन असलहाधारी लोगों के घूमने की सूचना से ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है। चोरियों की घटनायें हो रहीं हैं। जिससे आमजन में भय और असुरक्षा की भावना व्याप्त हो गई है। लोग अपने घरों और सम्पत्तियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। रातभर जागने को विवश है। चोरों के खौफ से लोग सो नहीं पा रहे हैं। प्रतिदिन सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिलती है कि कभी इस गांव में तो कभी उस गांव में चोर घुसे हैं तो कभी ड्रोन कैमरों के माध्यम से चोरी हुई है। मांग किया कि प्रकरण पर सार्थक एवं प्रभावी रोकथाम के लिए टीम गठित कर कार्यवाही की जाए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0