हर-हर बम-बम जयकारों के बीच निकली राजाधिराज की पालकी यात्रा
हर-हर बम-बम जयकारों के बीच झूमते नाचते सावन के अंतिम सोमवार को परंपरा के अनुसार राजाधिराज मत्तगजेंद्रनाथ सरकार की पालकी यात्रा निकाली गई...

जबलपुर के डमरू वादक रहे आकर्षण के केंद्र
चित्रकूट। हर-हर बम-बम जयकारों के बीच झूमते नाचते सावन के अंतिम सोमवार को परंपरा के अनुसार राजाधिराज मत्तगजेंद्रनाथ सरकार की पालकी यात्रा निकाली गई। पालकी यात्रा में जबलपुर के डमरू वादक, वेदपाठी छात्र, साधु संत और बड़ी तादाद में भक्तजन मौजूद रहे।
रिमझिम फुहार के बीच भक्तों ने उत्साह और उमंग के साथ भोलेनाथ की पालकी यात्रा में सहभागिता की। रामघाट स्थित मंदिर से निकलकर राजाधिराज की पालकी का मंदाकिनी तट पर विधिविधान से पूजन हुआ। सेठ जी की बगिया के वेदपाठी छात्रों ने मंत्रोच्चार किया और पुजारी विपिन बिहारी महराज ने पूजा की प्रकिया की। इसके बाद जबलपुर के डमरू वादकों की टीम के साथ भक्तजन भोलेनाथ को पालकी में लेकर छोटी परिक्रमा करने निकल पड़े। जगह-जगह भोलेनाथ का भक्तों ने पूजन किया। हर-हर बम-बम के जयकारों के बीच भक्तजन झूमते नाचते रहे। पालकी यात्रा पुनः मंदिर आकर संपन्न हुई और महाआरती के बाद प्रसाद का वितरण हुआ। पालकी यात्रा में विपिन विराट महराज, मंदिर ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप दास, अध्यक्ष वेद भूषण तिवारी, उप पुजारी गुलजारी लाल, पुरुषोत्तम तिवारी, डा. रचित पांडेय, महंत वरुण अवस्थी, बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह, राजेन्द्र त्रिपाठी जिलाध्यक्ष विहिप, प्रदीप द्विवेदी, शुभम, पुनीत, विमल, राजेश, राजू समेंत बड़ी तादाद में भक्तजन मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






