अन्तर्राष्ट्रीय विश्व अंहिसा दिवस पर आयोजित किया गया कार्यक्रम

उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार राममणि पाठक प्रभारी जनपद न्यायाधीश..

Oct 3, 2025 - 11:07
Oct 3, 2025 - 11:08
 0  10
अन्तर्राष्ट्रीय विश्व अंहिसा दिवस पर आयोजित किया गया कार्यक्रम

चित्रकूट। उच्च न्यायालय इलाहाबाद एवं उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार राममणि पाठक प्रभारी जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में अन्तर्राष्ट्रीय विश्व अंहिसा दिवस एवं गांधी जयन्ती के अवसर पर न्यायालय परिसर चित्रकूट में कार्यक्रम आयोजित किया गया। समस्त न्यायिक अधिकारीगण द्वारा महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुये महात्मागांधी का प्रिय भजनष्रघुपति राघव राजाराम गाया गया।

राममणि पाठक प्रभारी जनपद न्यायाधीश द्वारा बताया गया कि अहिंसा का मतलब व्यक्ति को चोट पहुंचाने से नहीं बल्कि व्यक्ति के किसी भी आचरण से दूसरे व्यक्ति को आघात पहुंचता है तो वह अहिंसा की श्रेणी में आता है। लालबहादुर शास्त्री हमारे देश के एक कर्मठ, ईमानदार, शसक्त प्रधानमंत्री थे। इसी क्रम में उनके द्वारा यह भी बताया गया कि मध्यस्थता समाज में प्रचलित विभिन्न प्रकार के विवादों को आपसी सुलह-समझौते के आधार पर मध्यस्थता के माध्यम से समाधान किया जा सकता है।

सचिन कुमार दीक्षित प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्रकूट द्वारा महात्मागांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा गया कि यदि हम गांधी जी के सच्चे अनुयायी बनना चाहते हैं तो उनके विचारों को प्रत्येक व्यक्ति को मन, बचन एवं कर्म से अपनाना होगा। इसके अतिरिक्त लालबहादुर शास्त्री के जीवन से हमें कर्मठता एवं ईमानदारी से कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।

इस अवसर पर श्रीमती रेनू मिश्रा विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट, राजेन्द्र प्रसाद भारती मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमती इला चैधरी, सिविल जज (सीडि), एफटीसी,  एवं  समस्त न्यायिक कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0