कैदियो को संगम का जल लाकर कराया स्नान

शासन के निर्देश पर महाकुंभ के जल को कलश में लाकर प्लास्टिक के टब में एकत्रित किया गया...

कैदियो को संगम का जल लाकर कराया स्नान

चित्रकूट। शासन के निर्देश पर महाकुंभ के जल को कलश में लाकर प्लास्टिक के टब में एकत्रित किया गया। जिसमें पहले पुलिसकर्मियों को और बाद में कैदियों को स्नान कराया गया। बंदियों ने जल से नहाकर अपने को महाकुंभ में नहाने जैसा महसूस किया। जेल अधीक्षक शशांक पांडेय ने बताया कि डीजी व कारागार मंत्री की पहल के बाद महाकुंभ के संगम से जल लाकर सभी को नहलाया गया है, क्योंकि बंदी महाकुंभ में नहीं जा सकते थे। सभी ने गंगाजल से भगवान सूर्य का आचमन किया। जेलर संतोष कुमार वर्मा, डिप्टी जेलर रजनीश कुमार सिंह, प्रमोद कुमार कन्नौजिया रहे। 

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
1
angry
0
sad
0
wow
0