जबलपुर को हरा फाइनल में पहुंची प्रयागराज टीम
सुभाष चैलेंज कप का पहला सेमीफाइनल मैच प्रयागराज और जबलपुर के बीच खेला गया। मैच के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता...
चित्रकूट। सुभाष चैलेंज कप का पहला सेमीफाइनल मैच प्रयागराज और जबलपुर के बीच खेला गया। मैच के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, विशिष्ट अतिथि नगर पालिका ईओ लाल जी यादव, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष रवि गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्रापत कर शुभारंभ कराया।
जबलपुर ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 30 ओवर के मैच में 27.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 132 रन बनाए। बल्लेबाज साहिल 65 गेंद में 53 रन और योगेश 23 गेंद में 11 रन बनाया। प्रयागराज की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आदर्श 6 ओवर 1 मेडेन 15 रन 3 विकेट और हर्षित 6 ओवर 1 मेडेन 19 रन 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रयागराज की टीम 22.3 ओवर 6 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। बल्लेबाज वीरेंद्र 19 गेंद 38 रन और उदय 12 गेंद में 20 रन बनाए। गेंदबाज वैदिक 6 ओवर 31 रन 1 विकेट और श्रेयांश 6 ओवर 2 मेडेन 13 रन 2 विकट लिए। प्रयागराज ने इस मुकाबले को 4 विकेट से जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। मैंन ऑफ द मैच आदर्श रहे। मैच के अंपायर प्रेम नारायण और शासुद्दीन खान, स्कोरर सौरभ नाहर, दीपक मिश्रा, कमेंटेटर आशीष रहे। मैच समापन में पुरस्कार वितरण में हाजी जावेद भाई राज दरबार रेस्टोरेंट, सचिन श्रीवास्तव एड, शहजादे भाई पूर्व सभासद आदि मौजूद रहे। आज दूसरा सेमीफाइनल मैच रायबरेली और झांसी के बीच खेला जाएगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
