पुलिस ने बकरी चोरी के वाँछित को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस...
कब्जे से 26 बकरियां व 2210 रूपया बरामद
चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह एवं क्षेत्राधिकारी मऊ फहद अली के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मारकुण्डी ने टीम के साथ चोरी के वाँछित को 26 बकरियां कीमत करीब एक लाख रूपये सहित 2210 रूप्ए के साथ गिरफ्तार किया।
बताया गया कि 22 दिसम्बर को मारकुंडी थाना के कुसुमी के रामनरायण उर्फ तम्बा यादव पुत्र सुखलाल यादव ने थाने में सूचना दी कि गांव के ही बब्बू यादव पुत्र दादू भाई यादव के साथ अपनी-अपनी बकरियो को लेकर जंगल में बैरिहा के पास चरा रहे थे। तभी जंगल से अज्ञात लोग हाथ में लाठी और कुल्हाडी लिए आ गये। जिनको देखकर भागे, लेकिन कुछ दूर जाकर गिर पडे और वे लोग लाठी डंडो से पीटने लगे। बकरियो को हाक कर जंगल के अंदर ले गये। कुल 26 बकरियों हाक कर महिपरवा पहाड़ की तरफ ले गये। इस सूचना पर थाना मारकुण्डी में चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक ने घटना के शीघ्र अनावरण के लिए प्रभारी निरीक्षक मारकुण्डी को निर्देशित किया था। मुखविर द्वारा सूचना ग्राम कररिया के जंगल से 26 बकरियां बरामद किया गया था। उसी में से एक व्यक्ति संदिग्ध इटवा डुडैला टॉवर के पास जंगल के किनारे खड़ा है। जिसे पुलिस टीम ने पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता काऊ उर्फ नेगम अली पुत्र सज्जन खान निवासी लखनपुर थाना शंकरगढ़ जनपद प्रयागराज बताया। आरोपी सलमान खान पुत्र अजमेर निवासी बेवहारी जिला शहडोल मप्र को प्रकाश में लाया गया।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
