चार भेड़ चोरो को पुलिस ने दबोचा, 12 भेड़े बरामद
अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना भरतकूप पुलिस टीम ने भेड़ चोरी के चार आरोपियों को चोरी की...

चित्रकूट। अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना भरतकूप पुलिस टीम ने भेड़ चोरी के चार आरोपियों को चोरी की 12 भेडों सहित घटना में प्रयुक्त कार, तमंचा, कारतूस व तीन मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह ने बताया कि बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के सिंहपुर परसेटा निवासी दयाशंकर ने भरतकूप थाना में सूचना दी कि वह अपनी भेड़े लेकर रौली कल्याणपुर चराने आया था। पतौडा मंडी क्रासिंग के पास रात में सो रहा था। तभी चोरों ने 12 भेड़े वुरा लिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक टवेरा कार से चोर भरतकूप मंदिर की ओर जा रही है। पीछा कर भरथौल गांव किनारे पकड़ लिया। कार में चार चोर सवार थे। पीछे भेड़ लदी थी।
पकड़े गए चोरों ने अपना नाम पता कार चालक प्रयागराज के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के रानीगंज रोड मोदीनगर निवासी राजेश केशरवानी, दूसरे ने बरगढ़ थाना क्षेत्र के सिमरा निवासी पप्पू, तीसरे ने इकालस खां व चौथे ने बल्ले उर्फ याशिद खां बताया। इसके पास से तमंचा व दो कारतूस मिली। एएसपी ने बताया कि पकड़े गए चोरों ने बताया कि भेड़ चोरी कर हरदी कला निवासी जन्नत को बेचते हैं। बताया कि इसके पहले 16 अगस्त को रैपुरा थाना के बुधवल से घर के बाहर लोहे के पोल से बंधी पांच बकरियां खोल ले गए थे। इसी प्रकार 21 सितंबर की रात को मानिकपुर क्षेत्र में खेतों में भेड़ो के समूह से 10 भेड़ चोरी किया था। कार के कागजात न मिलने पर सीज कर दिया गया।
What's Your Reaction?






