एनपीएस संबंधी सेमिनार का हुआ आयोजन
डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में एनपीएस एन्यूटीएनपीएस प्रबन्धन विषय पर जागरूकता सेमिनार

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में एनपीएस एन्यूटीएनपीएस प्रबन्धन विषय पर जागरूकता सेमिनार का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। सेमिनार में सूर्य प्रकाश सिंह शाखा प्रबन्धक एनपीएस एन्यूटी एण्ड गर्वन्मेण्ट फण्ड एचडीएफसी लाईफ इन्ष्योरेन्स कम्पनी लि. द्वारा एनपीएस से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की गयी। सेमिनार में रमेश सिंह वरिश्ठ कोशाधिकारी, पंचानन वर्मा वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, संदीप केशरवानी महाप्रबन्धक जिला उद्योग, ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरिया जिला समाज कल्याण अधिकारी, डा शैलेन्द्र सिंह सहित आहरण वितरण अधिकारी के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।
What's Your Reaction?






