मनोविज्ञान विभाग से जुडे पहलुओ पर होंगे नूतन प्रयोग
जगदगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय तथा महात्मा गांधी ग्रामोदय चित्रकूट विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के मध्य...

चित्रकूट। जगदगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय तथा महात्मा गांधी ग्रामोदय चित्रकूट विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के मध्य अकादमिक शोध गतिविधियों के संयुक्त तत्वावधान में क्रियाकलापों को संपन्न करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन जगदगुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति कक्ष में किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शिशिर कुमार पांडेय ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षण अधिगम के क्षेत्र में नूतन प्रयोग किये जा रहे हैं। जिसमें मनोविज्ञान से जुड़े पहलुओं पर कार्य करके अनुसंधान के नवीन क्षेत्रों को दिशा देने की आवश्यकता है। इस दृष्टिकोण से दोनों विश्वविद्यालयों के मनोविज्ञान विभाग के साथ यह अनुबंध शैक्षिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. नंदलाल मिश्र ने कहा कि इस समझौता से दोनों विवि के विभाग मनोविज्ञान के क्षेत्र में नवीन प्रयोगों की ओर अग्रसर होंगे। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव मधुरेंद्र कुमार पर्वत, मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ अमिता त्रिपाठी, डॉ रजनीश कुमार सिंह उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






