एनसीईआरटी कार्यशाला व शिक्षक कवि सम्मेलन आयोजित

सीआईईटी, एनसीईआरटी द्वारा 25 और 26 सितम्बर को आयोजित हिन्दी पखवाड़ा डिजिटल शिक्षा कार्यक्रम के तहत हिंदी भाषा एवं साहित्य...

Oct 1, 2025 - 10:12
Oct 1, 2025 - 10:12
 0  5
एनसीईआरटी कार्यशाला व शिक्षक कवि सम्मेलन आयोजित

चित्रकूट। सीआईईटी, एनसीईआरटी द्वारा 25 और 26 सितम्बर को आयोजित हिन्दी पखवाड़ा डिजिटल शिक्षा कार्यक्रम के तहत हिंदी भाषा एवं साहित्य विषयक दो दिवसीय कार्यशाला में चित्रकूट के शिक्षक-कवियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

इस कार्यशाला का उद्देश्य हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ डिजिटल माध्यमों में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाना था। कार्यशाला में देशभर से चयनित शिक्षक-कवियों ने भाग लिया और अपनी रचनाओं व विचारों के माध्यम से हिंदी के समृद्ध भविष्य पर चर्चा की। बागपत के शिक्षकों का चयन बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित श्हौसला शिक्षक कवि सम्मेलनश् में उनकी उत्कृष्ट काव्य प्रस्तुति के आधार पर किया गया था। इस आयोजन में चित्रकूट से शिक्षक राज कुमार शर्मा, कम्पोजिट विद्यालय रैपुरवा माफी, सअ साकेत बिहारी शुक्ला उच्च प्राथमिक विद्यालय कटैयाखादर रामनगर, सअ शहनाज बानो उच्च प्राथमिक विद्यालय भौंरी, मानिकपुर ने हिस्सा लिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चित्रकूट बीके शर्मा, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार पाण्डेय, खण्ड शिक्षा अधिकारी चित्रकूट अतुल दत्त तिवारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी रामनगर एनपी सिंह, मानिकपुर मिथिलेश कुमार ने सभी प्रतिभागियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0