स्वच्छ सर्वेक्षण में नगर पंचायत राजापुर को मिला 27वां स्थान
भारत सरकार की ओर से स्वच्छ सर्वेक्षण में नगर निकायों का ऑनलाइन परिणाम घोषित किया गया...

चित्रकूट। भारत सरकार की ओर से स्वच्छ सर्वेक्षण में नगर निकायों का ऑनलाइन परिणाम घोषित किया गया। स्वच्छता के मामले में देश में नगर पंचायत राजापुर को 83वा स्थान और प्रदेश स्तर पर 27वां स्थान मिला। पिछली बार नगर पंचायत राजापुर को देश में 1588वा स्थान और प्रदेश स्तर पर 267 नंबर पर था। इस वर्ष 1505 अंकों की ऊंची छलांग लगाते हुए खुद को स्वच्छ सर्वेक्षण की कतार में श्रेष्ठतम बनाया। जिसमें स्वच्छ सर्वेक्षण में 12500 अंकों में से 9320 अंक प्राप्त किए व देश में 83वा स्थान प्राप्त किया है। साथ ही मंडल में उच्च स्थान प्राप्त किया।
इस स्वच्छता उपलब्धि के साथ ही नगर पंचायत को कचरा मुक्त शहर, खुले में शौच मुक्त का मान्यता प्रमाण पत्र भी प्राप्त हुआ है। यह सफलता सशक्त नेतृत्व, कर्मचारियों की निष्ठा एवं जन सहभागिता का परिणाम है। स्वच्छता के क्षेत्र में लगातार प्रयास करते हुए नगर को स्वच्छ, सुंदर और जीवनोपयोगी बनाया जा रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्र एवं अधिशासी अधिकारी बालकृष्ण गौतम ने स्वच्छ सर्वेक्षण सम्मान समारोह का आयोजन नगर पंचायत टाउन हॉल में किया। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वच्छ भारत मिशन शिवा कुमार, बाबू कर्मोत्तम सिंह, जियो स्टेट से प्रोजेक्ट एनालिस्ट शिव विजय सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर अमित सोनी, रिजवान, सत्यवान शुक्ला, विपिन मोदनवाल, राहुल चैरसिया, सफाई मित्र पुट्टीलाल, दिनेश, राकेश, धनराज, उमेश आदि कर्मचारियों एवं सहयोगी टीम का आभार व्यक्त किया।
What's Your Reaction?






