सपा की मासिक बैठक का हुआ आयोजन

सपा की मासिक बैठक का आयोजन कार्यालय में हुई। बैठक में नए मतदाताओं का नाम सूची में जुड़वाने की अपील की गई...

Sep 8, 2025 - 10:12
Sep 8, 2025 - 10:12
 0  6
सपा की मासिक बैठक का हुआ आयोजन

जिलाध्यक्ष ने कहा कि पंचायत चुनाव तैयारी में जुट जाएं कार्यकर्ता 

चित्रकूट। सपा की मासिक बैठक का आयोजन कार्यालय में हुई। बैठक में नए मतदाताओं का नाम सूची में जुड़वाने की अपील की गई। जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह यादव ने कहा कि पंचायत चुनाव की तैयारी में सभी कार्यकर्ता जुट जाएं। गांवों में नए मतदाताओं के नाम सूची में जुड़वाने का काम करें। कहा कि जिला पंचायत में सक्रिय कार्यकर्ताओं को टिकट दिया जाएगा। जो जिताऊ और टिकाऊ होंगे। कहा कि सभी कार्यकर्ता स्नातक लोगों को विधान परिषद की मतदाता सूची में नाम जोड़ने का काम करें। पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल ने कहा कि कोटार्य समाज के भी लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं। इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी। वरिष्ठ नेता सूरज सिंह पटेल ने कहा कि विधान परिषद के आने वाले चुनावों को भी बहुत गंभीरता से लेने की आवश्यकता है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ निर्भय सिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र यादव, पूर्व कोआपरेटिव अध्यक्ष लवलेश यादव, सिद्धार्थ पांडेय, अजय यादव, अमर पटेल, मो गुलाब खान, सीताराम कश्यप, जगदीश यादव, सियाराम गुप्ता, अश्विनी विक्की यादव आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0