विधायक ने जिले की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था का उठाया मुद्दा
विधानसभा के तृतीय सत्र के प्रथम सोमवार को सदर विधायक अनिल प्रधान ने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पूर्णरूप से बदहाल है...
विधानसभा सत्र के दौरान कई अहम मुद्दो पर अनिल प्रधान ने किये प्रश्न
चित्रकूट। विधानसभा के तृतीय सत्र के प्रथम सोमवार को सदर विधायक अनिल प्रधान ने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पूर्णरूप से बदहाल है। जितने भी जिला अस्पताल हैं केवल रेफर सेंटर बन चुके हैं। अस्पतालों में डॉक्टरों एवं स्टाफ की भारी कमी है। स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर चुकी है। जनपद चित्रकूट जो कि एक आकांक्षी जिला है। यहां संयुक्त जिला चिकित्सालय एवं 200 बेड का मातृत्व एवं शिशु चिकित्सालय रेफर सेंटर है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की भारी कमी है। अगर किसी को थोड़ी सी चोट लग जाये तो रेफर, डिलेवरी हो तो रेफर, हड्डी का आपरेशन होना हो तो रेफर, पेट दर्द हो तो रेफर किया जा रहा है। बडे़ दुर्भाग्य की बात है कि जनपद चित्रकूट में न तो वयस्कों के लिये आईसीयू वार्ड, 1 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिये पीआईसीयू वार्ड, कार्डियो के मरीजों की संख्या कोरोना के बाद से लगातार बढ़ रहे हैं। उनके लिये सीआईसीयू वार्ड एवं चिकित्सा के लिये कोई व्यवस्था नहीं है।
विधायक अनुपूरक प्रश्न के माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष प्रश्न किया कि आकांक्षी जनपद में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए वर्ष 2021 में जमीन अधिग्रहीत की गई थी। चार वर्ष हो गये अभी तक मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति एवं बजट जारी नहीं किया जा रहा है। ऐसे में मेडिकल कॉलेज की स्थापना का कार्य कब प्रारम्भ होगा। कहा कि मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि सभी शिक्षकों जिसमें शाासकीय, बेसिक, वित्तविहीन, अशासकीय, माध्यमिक, शिक्षामित्र, अनुदेशकों, रसोइयों को कैसलेस पांच लाख रूपये तक के घोषणा का अनुपालन कब से होगा। सदर विधायक अनिल प्रधान ने अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दो पर सदन में प्रश्न किया है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
