विधायक अनिल प्रधान ने शिक्षक भर्ती समेत कई अहम मुद्दो पर मांगा जवाब
सदर विधायक ने मंगलवार को विधानसभा सत्र के दौरान अध्यक्ष के समक्ष रखे प्रश्न में कहा कि प्रदेश में हर वर्ष 15 से 20 हजार शिक्षक सेवानिवृत्त...

चित्रकूट। सदर विधायक ने मंगलवार को विधानसभा सत्र के दौरान अध्यक्ष के समक्ष रखे प्रश्न में कहा कि प्रदेश में हर वर्ष 15 से 20 हजार शिक्षक सेवानिवृत्त हो रहे हैं। जबकि मंत्री दावा करते है कि छात्रों के नामांकन में दस से बीस प्रतिशत वृद्धि हुई है। आखिर यह अनुपात समानुपात का रटारटाया खेल चल रहा है या सरकार जमीनी स्तर पर कोई कार्य कर रही है।
विधानसभा सत्र में सदर विधायक अनिल प्रधान ने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष कहा कि नई भर्ती के लिए युवा सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं। बेसिक स्कूल जर्जर व खस्ताहाल है। उन जगहों पर नए भवन बनवाकर विद्यालय संचालन की जगह स्कूल मर्ज या बंद किए जा रहे हैं। निःशुल्क शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है। इतनी बड़ी अर्थ व्यवस्था है तो एक बच्चेे के लिए सरकार को स्कूल खोलना पड़े तो खोलना चाहिए। जिस तरह प्रतिवर्ष आईएएस, पीसीएस की भर्ती कराई जाती है उसी प्रकार शिक्षक भर्ती होना चाहिए। प्रदेश में बीटीसी, टेट, सीटेट उत्तीर्ण बेरोजगार रिक्त पदो को भरने के लिए सरकार कब विज्ञापन जारी करेगी। कई वर्षो से लंबित 69 हजार प्राथमिक शिक्षक भर्ती को कब तक पूर्ण कराएंगें। अनुदेशक, शिक्षामित्रो, रसोइयों का मानदेय इस मंहगाई में भरण पोषण कैसे करें। ऐसे में इनका मानदेय कब बढ़ाया जाएगा। सर्पदंश से मृत्यु पर दैवीय आपदा के तहत चार लाख रुपए आर्थिक मदद मिलती है, लेकिन दुख की बात है इसे लेने के लिए सरल किया जाए। जिले का इकलौता राजकीय महाविद्यालय 35 वर्षो से स्थापित है आज तक वहां एमएससी पाठ्यक्रम नहीं शुरू हो सका। जिससे छात्रों को परेशानी होती है। कहा कि ग्राम पंचायत खम्हरिया में पूमावि भौठीपार शेखापुरवा से ग्राम तक 1998 से 2000 के बीच बुन्देलखंड विकास निधि से संपर्क मार्ग की मरम्मत आज तक नहीं कराई गई। जिस पर जवाब मांगने पर कोई उत्तर नहीं दिया गया। विधायक ने पैरावेट पशु मित्रो को उचित मानदेय, पोस्टमार्टम हाउस का खराब फ्रीजर, दिव्यांग बच्चों को अनुदानित राशि बढ़ाने, बिजली लो-वोल्टेज की समस्या, अन्ना पशुओ से हो रही दुर्घटनाओं आदि मुद्दे भी सदन में उठाए हैं।
What's Your Reaction?






