सीआईसी में सैन्य अधिकारियों ने एनसीसी भर्ती की प्रक्रिया संपादित कराई

17 यूपी बटालियन एनसीसी हैडक्वाटर प्रयागराज द्वारा संचालित एनसीसी में छात्र और छात्राओं की भर्ती प्रक्रिया...

Aug 2, 2025 - 10:13
Aug 2, 2025 - 10:14
 0  7
सीआईसी में सैन्य अधिकारियों ने एनसीसी भर्ती की प्रक्रिया संपादित कराई

छात्र-छात्राओं नेएनसीसी में भर्ती के लिए बहाया पसीना

चित्रकूट। 17 यूपी बटालियन एनसीसी हैडक्वाटर प्रयागराज द्वारा संचालित एनसीसी में छात्र और छात्राओं की भर्ती प्रक्रिया चित्रकूट इंटर कालेज में संपन्न हुई। एनसीसी मुख्यालय से आए जेसीओ नायब सूबेदार अमित राणा, सूबेदार सुंदर सिंह, हवलदार शिव कुमार, अनिल कुमार और वरिष्ठ सहायक देवेंद्र सिंह ने कैडेटों की भर्ती की संपूर्ण प्रक्रिया संपादित कराई।

एएनओ चीफ ऑफिसर ऋषि कुमार शुक्ला ने बताया कि सर्वप्रथम छात्र, छात्राओं की दौड़ कराई गई। दौड़ में मानक पूरा करने वालों को चयनित किया गया। इसके बाद उनकी लिखित परीक्षा कराई गई। तत्पश्चात मेरिट के आधार पर परीक्षा परिणाम बाद में घोषित किया जाएगा उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं में एकता और अनुशासन के साथ राष्ट्रीय भावना देश सेवा के प्रति छात्राओं का रुझान बढ़े इसके लिए सैन्य प्रशिक्षण कॉलेज में सरकार द्वारा दिया जा रहा है। चित्रकूट इंटर कॉलेज में जूनियर और सीनियर डिवीजन एनसीसी संचालित है। जिसमें 200 छात्र, छात्राओं को सैन्य प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। यहां पर उन्हें जूनियर में ए प्रमाण पत्र और सीनियर डिवीजन में बी प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है। सुबेदार सुंदर सिंह ने कहा कि एनसीसी के माध्यम से  छात्रों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाकर उन्हें देश की आपातकालीन सेवा में उपयोग करने के लिए तैयार किया जाता है। प्रधानाचार्य डॉ रणवीर सिंह चौहान ने छात्र-छात्राओं से कहा कि जो छात्र परीक्षा में चयनित होकर एनसीसी में सम्मिलित होंगे वह पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त कर देश सेवा के लिए अपने को तैयार करेंगे। भर्ती प्रक्रिया में सीनियर डिवीजन एनसीसी के एएनओ सुनील शुक्ला, शिक्षक शंकर प्रसाद यादव, सहयोगी सीनियर अंडर ऑफिसर राजकुमार यादव, विवेक शुक्ला, राजीव कुमार, राजेश कुमार, अमित द्विवेदी, शिवेंद्र शुक्ला आदि का सराहनीय योगदान रहा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0