जिला जेल में महिला बंदियों को दी गई विधिक जानकारी

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त एक्शन प्लान के क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव वर्णिका शुक्ला ने जिला कारागार...

Oct 9, 2025 - 09:52
Oct 9, 2025 - 09:52
 0  4
जिला जेल में महिला बंदियों को दी गई विधिक जानकारी

चित्रकूट। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त एक्शन प्लान के क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव वर्णिका शुक्ला ने जिला कारागार, जेल लीगल एड क्लीनिक का निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

इस दौरान सर्वप्रथम जेल लीगल एड क्लीनिक का निरीक्षण किया। विधिक सहायता पंजी रजिस्टर, जेल विजिटर रजिस्टर, जमानत आदेश रजिस्टर, जेल विजिटर रजिस्टर आदि को देखा गया। सभी रजिस्टरों में प्रविष्टियां अंकित पायी गयी। महिला बैरक के निरीक्षण में सिद्ध दोष महिला बन्दी एवं विचाराधीन महिला बन्दियों से मुलाकात की गयी। सभी महिला बन्दियों से उनकी समस्याओं के बारे में पूंछा। महिला बन्दी राजकुमारी व सुनीता देवी द्वारा तबियत खराब होने के बारे में बताया। दवा के बारे में पूंछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि डाक्टर आते हैं दवा करते हैं। अधीक्षक जिला कारागार को निर्देशित किया गया कि सभी बन्दियों के इलाज के लिए डॉक्टरों को समय-समय पर निर्देशित करें। निरूद्ध महिला बन्दियों को निःशुल्क अधिवक्ता, जेल अपील के बारे में वार्ता की गयी। यह भी बताया गया कि किसी बन्दी को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो जिला कारागार में संचालित लीगल एड क्लीनिक में कार्यरत अधिकार मित्र को अवगत कराकर अपनी समस्या के समाधान के लिए जेल अधीक्षक के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को अवगत करा सकते हैं। इसके उपरान्त पाकशाला का निरीक्षण किया गया। जहां अरहर की दाल, रसेदार सब्जी, रोटी तथा बीमार बन्दियों के लिए अलग से मूंग की दाल पकते हुये पायी गयी। अण्डर ट्रायल रिव्यू कमेटी कैम्पेन के सम्बन्ध में जेल अधिकारियों तथा लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल को ओरिएण्टेशन कार्यक्रम से अवगत कराया गया। बताया गया कि कैम्पेन के अन्तर्गत उस श्रेणी में आने वाले पात्र विचाराधीन बन्दियों को चिन्हित कर उसकी सूचना कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रेषित करें। इस अवसर पर कुश कुमार सिंह अधीक्षक जिला कारागार, सुनील कुमार वर्मा जेलर, प्रमोद कुमार कनौजिया, बृजकिशोरी आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0