जिला अस्पताल में मनाया गया कन्या जन्मोत्सव
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग से जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन की टीम...

हिमालया बेबी किट बांट काटा केक
चित्रकूट। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग से जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन की टीम द्वारा संयुक्त जिला चिकित्सालय में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें नवजात बच्चियों को हिमालया के बेबी किट वितरित कर उनके माता के हाथों बच्ची के जन्म पर उत्सव मनाने को प्रोत्साहित करने के लिए अस्पताल परिसर में केक कटवाया गया। आमजन मानस को महिला कल्याण विभाग की मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना तथा निराश्रित महिला पेंशन योजना के साथ-साथ हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देते हुए यह भी जागरूक किया गया की बालिकाएं बोझ नहीं है। बेटों की तरह बेटियां भी उड़ान भर सकती है तथा बेटा भाग्य से और बेटी सौभाग्य से होती है। यही समझते हुए बेटियों के जन्म पर उत्सव मनाएं और उनको भी पढ़ने और अपने भविष्य को बनाने का अवसर दें। इस संदेश के साथ उपस्थित सभी आम जनमानस को जागरूक किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा भूपेश द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक शैलेंद्र कुमार तथा एमओ डॉ तनुसा टी आर, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता, हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन की टीम से जिला मिशन कोऑर्डिनेटर प्रिया माथुर, जेंडर स्पेशलिस्ट मीनू सिंह, अरविंद कुमार, वन स्टाप केंद्र प्रभारी रंजीता पांडेय, स्टाफ नर्स सुधा, एमटीएस अभिषेक शुक्ला आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






