जल संरक्षण का संदेश देने के लिए बनाए गए जल दूत

एडीएम नमामि गंगे स्वप्निल यादव और अधिशासी अभियंता जल निगम आशीष भारती के मार्गदर्शन में जल जीवन मिशन की सेक्टर पार्टनर...

Sep 18, 2025 - 10:18
Sep 18, 2025 - 10:19
 0  1
जल संरक्षण का संदेश देने के लिए बनाए गए जल दूत

चित्रकूट। एडीएम नमामि गंगे स्वप्निल यादव और अधिशासी अभियंता जल निगम आशीष भारती के मार्गदर्शन में जल जीवन मिशन की सेक्टर पार्टनर यूनोप्स के जनपदीय सलाहकार विद्या सागर गुप्ता ने विकास खण्ड रामनगर के ग्यारह उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को जल दूत के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों का परिचय कराते हुए जल दूत अवधारणा का उद्देश्य, जल जीवन मिशन का उद्देश्य, स्वच्छ पेयजल, दूषित पेय जल के दुष्प्रभाव, जल जनित बिमारियों, जल संरक्षण, घरेलू स्वच्छता, व्यक्तिगत स्वच्छता, धूसर जल प्रबन्धन, वर्षा जल संचयन आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी देते हुए, विषयों के समझ के लिए साँप-सीढ़ी खेल खेलाया जा रहा है। प्रशिक्षण उपरांत जल दूत बच्चों की भूमिका में जागरूकता फैलाना, दोस्तों परिवार और पड़ोसियों को पानी बचाने का संदेश देना, अच्छी आदतें अपनाना, जल जीवन मिशन के अंतर्गत लगे नल से मिलने वाला पेयजल को बर्बाद नहीं करना, नल खुला न छोड़ना, विद्यालय और समाज में नेतृत्व करना, रैली, पोस्टर और कविता प्रतियोगिता में पानी बचाने का संदेश देना, भविष्य में समाज में जल संरक्षक बनना है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत देउंधा के उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों के सहयोग से जल दूत बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0