दीपावली मेला के पूर्व दुरुस्त करें व्यवस्थाएं : डीएम

आगामी दीपावली अमावस्या मेला की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने परिक्रमा मार्ग एवं पार्किंग स्थलों...

Oct 11, 2025 - 09:54
Oct 11, 2025 - 09:55
 0  5
दीपावली मेला के पूर्व दुरुस्त करें व्यवस्थाएं : डीएम

परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए निर्देश

चित्रकूट। आगामी दीपावली अमावस्या मेला की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने परिक्रमा मार्ग एवं पार्किंग स्थलों का औचक निरीक्षण किया।

डीएम ने पार्किंग स्थल रामसैया के निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद्र गुप्ता को निर्देश दिए कि भरतकूप मंदिर से लेकर खोही तक मार्ग से अत्यधिक श्रद्धालुओं का आवागमन होता है। सभी ग्राम प्रधानों तथा सचिवों को निर्देश जारी करें कि साफ सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था की अच्छी सुविधा कराया जाए। साथ ही पार्किंग स्थल की साफ सफाई पेयजल प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करें। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को निर्देश दिए कि सीतापुर से परिक्रमा मार्ग का जो रास्ता है उसकी अच्छी तरह से साफ सफाई कराई जाए। उन्होंने अपर जिलाधिकारी उमेश चंद्र निगम से कहा कि सेक्टरवार बांट करके सभी खंड विकास अधिकारियों की ड्यूटी लगा व्यवस्थाएं दुरुस्त कराई जाए। परिक्रमा मार्ग के निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद से नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त निर्देश दिए कि परिक्रमा पथ की साफ सफाई अच्छी नहीं है। अच्छी साफ सफाई कराई जाए तथा जो यहां पर अतिक्रमण है। उसको तत्काल हटवाया जाए। परिक्रमा मार्ग में किसी भी तरह का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। पानी की टंकियां साफ कराई जाए जो टोटी खराब है उनको बदला जाए। जहां पर परिक्रमा मार्ग टूटा हुआ है उसे ठीक कराया जाए। परिक्रमा पथ पर जगह-जगह पर कूड़ादान रखवाया जाए जो खाली विद्युत पोल खड़े हैं उनको हटाया जाए। जलेबी वाली गली में दुकानदार जो अतिक्रमण किए हैं उनको तत्काल हटाएं। पूरे परिक्रमा पथ की पानी से धुलाई कराई जाए। जो शौचालय बने हैं उनको संचालित कराया जाए। उन्होंने अपर जिलाधिकारी से कहा कि जो परिक्रमा मार्ग में निर्माण कार्य चल रहा है उसमें यूपीपीसीएल के अधिकारियों से वार्ता करके दीपावली मेला के पूर्व ठीक कराया जाए। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी कर्वी से कहा कि जो यहां पर अवैध अतिक्रमण किया गया है तथा कब्जा कर रखा है उनके खिलाफ कार्यवाही कराईं जाए व जो दुकानदार परिक्रमा मार्ग पर दुकान लगा रहे हैं उनको नोटिस जारी की जाए। भ्रमण के दौरान एडीएम उमेशचन्द्र निगम, सदर एसडीएम पूजा साहू, एसडीएम न्यायिक सौरभ यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चन्द्र गुप्ता, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी लाल जी यादव, खंड विकास अधिकारी महिमा विद्यार्थी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0