चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बुधवार को पुलिस लाइन स्थित प्रशिक्षण कछ में आरक्षी नागरिक पुलिस ...

Jul 17, 2025 - 11:00
Jul 17, 2025 - 11:00
 0  3
चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

पुलिस के जवान पूरे मनोयोग के साथ प्राप्त करें प्रशिक्षण: एसपी

चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बुधवार को पुलिस लाइन स्थित प्रशिक्षण कछ में आरक्षी नागरिक पुलिस आधारभूत कोर्स के तहत आर.टी.सी. के प्रशिक्षकों को आधुनिक शिक्षण पद्धतियों पर आधारित पैडागॉजी कोर्स को जानने के लिए नवीन तकनीकी के माध्यम से अध्यापन कार्य के अभ्यास का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस दौरान आधुनिक विधि का प्रयोग कर प्रशिक्षुकों को डिजिटल स्क्रीन (नवीन तकनीकी) के बारे में जागरूक किया गया। पुलिस अधीक्षक  की अध्यक्षता में क्षेत्राधिकारी कार्यालय व लाइन्स अरविन्द कुमार वर्मा ने आरटीसी में रिक्रूट आरक्षियों को अन्तः कक्ष में अध्यन के लिए समस्त कालांशों की पीपीटी, पीडीएफ, वीडियों, लेसन प्लान के माध्यम से आधुनिक विधि अपनाते हुए प्रशिक्षुकों को डिजिटल स्क्रीन (नवीन तकनीकी) के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया। इस चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में एसपी ने आधुनिक शिक्षण पद्धतियों पर आधारित पैडागॉजी कोर्स शुदा निरीक्षक व उपनिरीक्षक प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण के प्रति प्रेरणा तथा रिक्रूट आरक्षियों के साथ किये जाने वाला व्यवहार के सम्बन्ध में बताया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य कौशल विकास, ज्ञान वृद्धि, कार्य प्रदर्शन में सुधार, सुरक्षा जागरूकता, टीम वर्क एवं नयी तकनीकों की जानकारी, सकारात्मक वातावरण लक्ष्य आधारित प्रशिक्षण, सम्मान और प्रोत्साहन अनुभवी, तकनीकी, सम्मानजनक, मार्गदर्शक की भूमिका, कम्प्यूटर का सामान्य ज्ञान/सॉफ्टवेयर /हार्डवेयर कम्प्यूटर के प्रकार, गुण तथा बन्द करने व खोलने का ज्ञान कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर कर्मयोगी पोर्टल का ज्ञान प्रशिक्षण पद्धतियों का प्रस्तुतिकरण ग्रुपडिस्कशन पद्धति द्वारा प्रशिक्षण पद्धतियों का प्रस्तुतिकरण, इन्टरेक्टिव बोर्ड एवं मल्टीमीडिया प्रोजेक्टर के माध्यम से कक्षा संचालन व्याख्यान का प्रस्तुतिकरण हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0