पांच दिवसीय स्काउटिंग एण्ड गाइडिंग के इन्ट्रोडक्टरी कोर्स का प्रशिक्षण सम्पन्न
निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उप्र एवं प्रादेशिक मुख्यायुक्त भारत स्काउट एण्ड गाइड के...

प्रशिक्षुओं को अनुशासन एवं समाजसेवा आदि का पढ़ाया गया पाठ
चित्रकूट। निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उप्र एवं प्रादेशिक मुख्यायुक्त भारत स्काउट एण्ड गाइड के निर्देशों के क्रम में एवं जिला मुख्यायुक्त स्काउट एण्ड गाइड, उप शिक्षा निदेशक, प्राचार्य, डायट डॉ आदर्श कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शिवरामपुर में अध्ययनरत डीएलएड बैच 2023 के प्रशिक्षुओं का पांच दिवसीय स्काउटिंग एण्ड गाइडिंग के इन्ट्रोडक्टरी कोर्स का प्रशिक्षण डायट में सकुशल सम्पन्न हुआ।
इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण में प्रशिक्षुओं को स्काउटिंग एण्ड गाइडिंग के विभिन्न आयामों जैसे उद्देश्य, सिद्धांत, प्रतिज्ञा, नियम, विधि, नीति, कार्यक्षेत्र, ध्वज शिष्टाचार, परेड, स्काउट चिह्न सैल्यूट, स्काउट बैज आदि से परिचित कराया गया। इस प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षुओं को प्रकृति प्रेम, मितव्ययिता, आदर्श नागरिकता, अनुशासन एवं समाजसेवा आदि का पाठ पढ़ाया गया। विभिन्न प्रकार की आपदाओं से निपटने के लिए विभिन्न प्रकार की गांठ, फांस, बंधन, बिना बर्तन के भोजन तैयार करना, टेन्ट लगाना, टोली बनाना, भ्रमण, साहसिक कार्यक्रम, गीत-संगीत, विभिन्न प्रकार की ताली बजाना, खेलकूद,एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
यह प्रशिक्षण योग्य एवं अर्हताधारी प्रशिक्षकों प्रेमचन्द्र, आराधना सिंह, रामदयाल, ललित कुमार एवं बिन्तु देवी द्वारा प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण में सभी प्रशिक्षुओं ने पूरी तन्मयता एवं सक्रियता से प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के समापन दिवस पर जिला मुख्यायुक्त स्काउट एण्ड गाइड, प्राचार्य डायट ने अपने उद्बोधन में प्रशिक्षुओं को स्काउट एण्ड गाइड के नियमों को अपने जीवन में भी धारण करने हेतु प्रेरित किया तथा स्काउट एण्ड गाइड कोर्स का लाभ एवं इस क्षेत्र में अन्य सुनहरे अवसरों से भी परिचित कराया तथा सभी प्रशिक्षुओं को भविष्य के लिए शुभकामनाएं ज्ञापित कीं। इस अवसर पर डायट के प्रवक्तागण, जिला सचिव स्काउट एण्ड गाइड ने भी प्रशिक्षुओं का मार्गदर्शन किया। बताया गया कि राज्य स्तर से प्रमाणपत्र प्राप्त होते ही डायट द्वारा सभी प्रतिभागी प्रशिक्षुओं को प्रदान किया जाएगा।
What's Your Reaction?






