स्वस्थ जीवन के लिए नशा मुक्त समाज जरूरी : लवलेश सिंह

विकास पथ सेवा संस्थान द्वारा श्रीमती सुंदी देवी प्राथमिक विद्यालय बरेठी में नशा उन्मूलन एवं तंबाकू नियंत्रण विषय पर...

Sep 2, 2025 - 10:25
Sep 2, 2025 - 10:25
 0  11
स्वस्थ जीवन के लिए नशा मुक्त समाज जरूरी : लवलेश सिंह

विकास पथ सेवा संस्थान ने आयोजित किया नशा उन्मूलन एवं तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम

चित्रकूट। विकास पथ सेवा संस्थान द्वारा श्रीमती सुंदी देवी प्राथमिक विद्यालय बरेठी में नशा उन्मूलन एवं तंबाकू नियंत्रण विषय पर स्कूली बच्चों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।

संस्थान के कार्यकर्ता लवलेश सिंह ने बच्चों को नशे के दुष्परिणामों और तंबाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए नशा मुक्त समाज आवश्यक है। उन्होंने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के लिए आधिकाधिक पौधे लगाने का आवाहन किया सभी बच्चों ने पेड़ लगाने के लिए प्रतिज्ञा ली। कार्यक्रम में सभासद एवं समाजसेवी शंकर प्रसाद यादव ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए बच्चों को नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी। कहा कि सभी विद्यार्थी अपने घर में जो लोग नशा करते हैं उन्हें नशा से दूर रहने के लिए कहानी बताई। ताकि नशा मुक्त परिवार बने। नशा मुक्त परिवार ही खुशहाल परिवार होता है। सभासद ने कहा कि शिक्षा ही व्यक्ति को महान बनाती है। शिक्षा से ही किस्मत का बंद ताला खुलता है। शिक्षा ही सर्वांगीण विकास की मुख्य चाबी है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राकेश कुमार राजपूत ने कहा कि विकास पथ सेवा संस्थान के कार्य सराहनीय हैं। इस तरह की गतिविधियों से बच्चों को सही दिशा मिलती है और उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है। अंत में, हेल्थ एंड न्यूट्रिशन सपोर्ट प्रोग्राम के अंतर्गत डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से सभी छात्र छात्राओं को फ्रूट जूस वितरित किया गया। इसके अलावा जागरूकता तथा स्वास्थ्य पोषण कार्यक्रम पांडेय पुरवा में भी वयोवृद्ध रामराज पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी जगपालक, अभिषेक, धर्मेंद्र यादव, रामकिशोर वर्मा, अमित पांडेय, ओमप्रकाश यादव आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0