गाड़ी चलाते समय नशे का सेवन न करें : प्रभाकर सिंह

तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय में विकास पथ सेवा संस्थान द्वारा बुधवार को...

Jul 3, 2025 - 10:27
Jul 3, 2025 - 10:28
 0  6
गाड़ी चलाते समय नशे का सेवन न करें : प्रभाकर सिंह

युवाओं ने नशा मुक्त भारत की ओर कदम बढ़ाने का लिया संकल्प

चित्रकूट। तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय में विकास पथ सेवा संस्थान द्वारा बुधवार को जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं को तंबाकू, शराब और अन्य नशा उत्पादों से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया।

जागरूकता संगोष्ठी में विकास पथ सेवा संस्थान के अध्यक्ष डॉ प्रभाकर सिंह ने कहा कि तंबाकू एवं नशे का सेवन न केवल हमारे स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि यह हमारे सामाजिक और पारिवारिक जीवन को भी प्रभावित करता है। युवाओं को आगाह किया कि गाड़ी चलाते समय शराब या नशे का सेवन न करें, क्योंकि इससे सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। डॉ अशोक सिंह ने कहा कि नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए युवाओं को आगे आना होगा और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाना होगा। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भी अपनी जिज्ञासाओं को साझा करते हुए तंबाकू निषेध के विषय पर चर्चा की। इस दौरान सभी विद्यार्थियों को नशा मुक्त समाज के निर्माण का संकल्प दिलाया गया। इसके बाद सभी को डॉबर फल जूस का वितरण किया गया।
इस मौके पर महाविद्यालय के संस्थापक चंद्रपाल सिंह, डॉ अभिषेक सिंह, डॉ श्रवण, अमन आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0