डीएम-एसपी ने मेला की तैयारियों को लेकर किया निरीक्षण

डीएम शिवशरणप्पा जीएन एवं एसपी अरुण कुमार सिंह ने बुधवार को भादौं मास की अमावस्या मेला की तैयारियों का औचक निरीक्षण किया...

Aug 14, 2025 - 10:09
Aug 14, 2025 - 10:11
 0  7
डीएम-एसपी ने मेला की तैयारियों को लेकर किया निरीक्षण

अमावस्या के पहले हटाएं अतिक्रमण, चाकचौबंद हों प्रबंध : डीएम

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन एवं एसपी अरुण कुमार सिंह ने बुधवार को भादौं मास की अमावस्या मेला की तैयारियों का औचक निरीक्षण किया।

रामघाट के निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को निर्देश दिए कि प्रकाश व्यवस्था, साउंड सिस्टम, साफ सफाई, चेंजिंग रूम की व्यवस्था सुनिश्चित करें और रामघाट पर जो खोया पाया केंद्र जहां पर कंट्रोल रूम बनाया जाता है वहां पर भी सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। अधिशासी अभियंता सिंचाई से कहा कि मंदाकिनी गंगा में बैरिकेडिंग, सीढीयों की सफाई अच्छी तरह से करा दिया जाए। रामसैया पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया। जहां पर श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए रैन बसेरा की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश अधिशासी अधिकारी को दिया। कहा कि सभी पार्किंग स्थलों एवं रैन बसेरा पर बैनर पोस्टर की भी व्यवस्था की जाए। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए की बेड़ी पुलिया से लेकर चित्रकूट परिक्रमा मार्ग एवं शिवरामपुर रोड पर सड़क व डिवाइडर पर अतिक्रमण है उसको तत्काल हटवाया जाए तथा जहां पर सड़क खराब है उसको ठीक करा दिया जाए। अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि सभी पार्किंग स्थलों पर प्रकाश व्यवस्था देखें तथा मेला क्षेत्र में तार, पोल जो लगें है उनको देखकर जहां पर कोई समस्या हो तो उसको तत्काल ठीक कराया जाए। बेड़ी पुलिया के पास पार्किंग को भूमि का भी निरीक्षण किया। डीएम ने तहसीलदार कर्वी को निर्देश दिए कि रामसैया के पास जो खाली जमीन पड़ी है एवं जो बेड़ी पुलिया के पास पार्किंग स्थल बनाया जाना है इसको देखें की शासकीय भूमि कितनी है उसको चिन्हित किया जाए। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व से कहा कि भादो मास की अमावस्या मेला की तैयारी को देखते हुए सभी विभागों की प्रतिदिन समीक्षा करें। मेला के पूर्व सभी व्यवस्थाएं सभी विभाग कर ले। ताकि मेला के दौरान कोई समस्या न हो। निरीक्षण के दौरान एडीएम उमेश चन्द्र निगम, सीओ यातायात अरविंद कुमार वर्मा, तहसीलदार कर्वी चंद्रकांत तिवारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अखिलेश कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, यातायात प्रभारी, चौकी प्रभारी सीतापुर आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0