डीएम ने जिला पुस्तकालय व अभ्युदय कोचिंग सेंटर की देखी व्यवस्थाएं

डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने मंगलवार को राजकीय जिला पुस्तकालय व मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग सेंटर संचालन का औचक निरीक्षण किया...

Aug 27, 2025 - 10:08
Aug 27, 2025 - 10:09
 0  4
डीएम ने जिला पुस्तकालय व अभ्युदय कोचिंग सेंटर की देखी व्यवस्थाएं

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने मंगलवार को राजकीय जिला पुस्तकालय व मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग सेंटर संचालन का औचक निरीक्षण किया।

राजकीय जिला पुस्तकालय के निरीक्षण के दौरान प्रभारी पुस्तकालयध्यक्ष डॉ प्रदीप नारायण शुक्ला ने बताया कि जिला राजकीय पुस्तकालय में 24 टेबलेट छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन तैयारी के लिए स्थापित किया गया है। इसके साथ ही बुक इशू, रिटर्न मशीन एवं एलईडी डिस्पले भी लगाया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि किताबों का रखरखाव सही तरीके से किया जाए जो इंटरनेट की समस्या है उसको भी ठीक कराया जाए। छात्र-छात्राओं से तैयारी के संबंध में जानकारी की। छात्रों ने बताया कि तैयारी के लिए जिला पुस्तकालय में अच्छी सुविधा मिल रही है और तैयारी अलग-अलग विषयों पर की जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग सेंटर के कोऑर्डिनेटर को निर्देश दिए कि जल्द ही तैयारी कराकर मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग शुरू कराई जाए। निरीक्षण के दौरान जिला सूचना अधिकारी सुरेंद्र कुमार, प्रभारी पुस्तकालयध्यक्ष डॉ प्रदीप नारायण शुक्ला, मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग सेंटर कोऑर्डिनेटर सीपी पांडेय, नीलेश कुमार, सुनील कुमार, वीरेंद्र कुमार सहित अन्य संबंधित कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0