जिलाधिकारी एकादश ने जीता सदभावना मैच

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म स्मृति में चल रहे सुभाष चैलेंज कप के सद्भावना मैच जिलाधिकारी एकादश और नागरिक एकादश की शुरुआत...

Jan 5, 2026 - 10:24
Jan 5, 2026 - 10:25
 0  20
जिलाधिकारी एकादश ने जीता सदभावना मैच

डीआईजी चुने गए मैन आफ द मैच

चित्रकूट। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म स्मृति में चल रहे सुभाष चैलेंज कप के सद्भावना मैच जिलाधिकारी एकादश और नागरिक एकादश की शुरुआत मां सरस्वती व नेता सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया।

जिलाधिकारी एकादश में पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवर के मैच में पांच विकेट खोकर 125 रन बनाएं। बल्लेबाजी करते हुए डीआईजी राजेश एस ने 30 गेंद 30 रन और निशांत 16 गेंद में 35 रन बनाए। नागरिक एकादश की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव 3 ओवर 10 रन 1 विकेट, सदर विधायक अनिल प्रधान ने 3 ओवर में 10 रन दिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नागरिक एकादश की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 111 रन ही बना सकी। बल्लेबाजी करते हुए स्वपनिल अग्रवाल 31 गेंद 25 रन, अनिल प्रधान 26 गेंद 20 रन बनाए। जिलाधिकारी एकादश की तरफ गेंदबाजी करते हुए बलि मोहम्मद 4 ओवर 18 रन 3 विकेट, निशांत 4 ओवर 15 रन 4 विकेट लिए। जिलाधिकारी एकादश में इस मैच को 13 रनों से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच डीआईजी राजेश एस रहे। मैच के अंपायर समसुद्दीन खान और प्रेम नारायण बउवा, स्कोरर सौरभ नाहर और दीपक मिश्रा रहे। मैच के मुख्य अतिथि डीआईजी राजेश एस, विशिष्ठ अतिथि एसपी अरुण कुमार सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार जाटव, सदर विधायक अनिल प्रधान, एसडीएम पूजा गुप्ता, पूजा साहू, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, समाजसेवी रामबाबू गुप्ता, विनीता द्विवेदी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0