परिषदीय विद्यार्थियों के मध्य जनपद स्तरीय स्पेल बी प्रतियोगिता संपन्न
राष्ट्रीय शिक्षा नीति में प्रारंभिक स्तर पर भाषा संबंधी कौशलों के विकास पर बल दिया गया है। इसके दृष्टिगत विद्यार्थियों की शब्द लेखन में शुद्धता और लेखन कार्य...
चित्रकूट। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में प्रारंभिक स्तर पर भाषा संबंधी कौशलों के विकास पर बल दिया गया है। इसके दृष्टिगत विद्यार्थियों की शब्द लेखन में शुद्धता और लेखन कार्य में गति के कौशल के विकास को प्रोत्साहित करने के लिए हिंदी भाषा में श्रुतलेख तथा अंग्रेजी भाषा में कंप्लीट द स्पेलिंग की जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शिवरामपुर में किया गया। जिसमें विद्यालय के प्रत्येक स्तर के एक विद्यार्थी में प्राथमिक विद्यालय से एक उच्च प्राथमिक विद्यालय से एक कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय से एक एवं कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय से एक विद्यार्थी जनपद के प्रत्येक विकासखंड से खंड शिक्षा अधिकारी के देखरेख में प्रतियोगिताएं आयोजित कर चार-चार छात्रों का चयन कर जनपद स्तर की प्रतियोगिता के लिए भेजा गया। प्राथमिक स्तर पर प्रथम स्थान जान्हवी सिंह प्राथमिक विद्यालय रैपुरा मानिकपुर, द्वितीय स्थान अंशिका प्राथमिक विद्यालय देवीपुर मऊ, तृतीय स्थान मानवेंद्र प्राथमिक विद्यालय देवल पहाड़ी, उच्च प्राथमिक स्तर पर प्रथम स्थान अमृता सिंह उच्च प्राथमिक विद्यालय बसिला मानिकपुर, द्वितीय स्थान चंदन निषाद उच्च प्राथमिक विद्यालय लमियारी पहाड़ी, तृतीय स्थान उन्नति उच्च प्राथमिक विद्यालय देऊंधा रामनगर, कंपोजिट प्राथमिक स्तर पर तनुज प्रताप कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय कोठिलिहाई मानिकपुर, द्वितीय स्थान वंशिका मिश्रा कंपोजिट विद्यालय कोनिया मऊ, तृतीय स्थान भीष्म देव कंपोजिट विद्यालय काड़ीखेरा तथा कंपोजिट उच्च प्राथमिक स्तर पर प्रथम स्थान सौरभ त्रिपाठी कंपोजिट विद्यालय नीबी मऊ, द्वितीय स्थान मधु देवी कंपोजिट विद्यालय बरिया रामनगर, तृतीय स्थान कृष्ण कुमार शुक्ला कंपोजिट विद्यालय अगरहुंडा मानिकपुर ने प्राप्त किया। इस अवसर पर गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रांज मेडल तथा बच्चों के रैंकवार प्रमाण पत्र प्राचार्य बीके शर्मा ने प्रदान किया।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
