जिला जज ने विधिक सहायता क्लीनिक का किया शुभारंभ
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नालसा वीर परिवार सहायता योजना के शुभारम्भ...

चित्रकूट। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नालसा वीर परिवार सहायता योजना के शुभारम्भ के अवसर पर जिले के जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग में लीगल एड क्लीनिक की स्थापना किये जाने के लिए निर्देशित किया गया है। जिसके अनुक्रम में गुरुवार को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश राकेश कुमार त्रिपाठी ने लीगल एड क्लीनिक की स्थापना फीता काटकर किया।
जनपद न्यायाधीश ने जिला सैनिक कार्यालय में विधिक सहायता क्लीनिक का शुभारंभ किया। बताया गया कि जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग में लीगल एड क्लीनिक की स्थापना का उद्देश्य यह है कि लीगल एड क्लीनिक राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण की वीर परिवार सहायता योजना के तहत स्थापित किए जा रहे हैं। इन क्लीनिकों में पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को कानूनी सलाह और सहायता प्रदान की जाएगी। जिसमें पारिवारिक झगड़े, संपत्ति विवाद और वित्तीय लेनदेन जैसे मामले शामिल हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव वर्णिका शुक्ला ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली की ओर से केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ सूर्यकान्त कार्यकारी अध्यक्ष, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली न्यायमूर्ति उच्चतम न्यायालय द्वारा ऑनलाइन माध्यम से किया गया। इस अवसर पर राजेन्द्र प्रसाद भारती मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, कर्नल अवधेश सिंह जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, कैप्टन सन्तोष, सुबेदार जय कुमार, सुबेदार सीपी पटेल एवं सुबेदार कामता प्रसाद व जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






