जिला प्रशासन ने निकाली तिरंगा यात्रा, शहीदो को दी श्रद्धांजलि
हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को शहर के पटेल तिराहा से धनुष चौराहा होते हुए शहीद पार्क एलआईसी तिराहा तक तिरंगा यात्रा का...

चित्रकूट। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को शहर के पटेल तिराहा से धनुष चौराहा होते हुए शहीद पार्क एलआईसी तिराहा तक तिरंगा यात्रा का आयोजन जिला प्रशासन ने किया। शहीद पथ में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर राष्ट्रगान गाया। इस दौरान डीएम शिवशरणप्पा जीएन, एसपी अरुण कुमार सिंह, सीडीओ अमृतपाल कौर, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटार्य, नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्र, पूर्व विधायक दिनेश प्रसाद मिश्र, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे, दिनेश तिवारी, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना उपाध्याय, नगर अध्यक्ष भाजपा रवि गुप्ता, महामंत्री आलोक पांडेय, मंत्री मनोज तिवारी, राघवेंद्र सिंह, विकास मिश्रा, प्रेमलाल वाल्मीकि आदि सहित अन्य जनप्रतिनिधि, उपनिदेशक पर्यटन आरके रावत, जिला विकास अधिकारी सत्यराम यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा, डीसी मनरेगा डीएन पांडेय, अधिशासी अधिकारी लाल जी यादव सहित संबंधित अधिकारी एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, शिक्षक, संभ्रान्त नागरिक, व्यापारी तिरंगा यात्रा में शामिल रहे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देश के क्रम में जिले में 12 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम विभिन्न आयोजनों के माध्यम से धूमधाम से कराया जाएगा।
What's Your Reaction?






