कृषि में नवाचार के लिए बनाएं कार्य योजना : डीएम

डीएम पुलकित गर्ग ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा की। उप कृषि निदेशक ने बताया कि खरीफ 2025 में 29611 एवं रबी 2025 में...

Dec 29, 2025 - 11:10
Dec 29, 2025 - 11:11
 0  3
कृषि में नवाचार के लिए बनाएं कार्य योजना : डीएम

31 दिसम्बर तक पीएम फसल बीमा योजना से किसानो को बीमित करने के अधिकारियों को दिए निर्देश

चित्रकूट। डीएम पुलकित गर्ग ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा की। उप कृषि निदेशक ने बताया कि खरीफ 2025 में 29611 एवं रबी 2025 में अब तक 17596 किसानों द्वारा अपनी फराल का बीमा कराया गया है। 

डीएम ने निर्देशित किया कि 31 दिसम्बर तक प्रचार प्रसार करते हुये अधिक से अधिक किसनों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत बीमित कराने का प्रयास किया जाये। बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि प्रदीप शुक्ला द्वारा बताया गया कि खरीफ में आकस्मिक वर्षा से हुई क्षति पूर्ति के लिए कुल 10187 किसानों द्वारा ऑन लाइन व्यक्तिगत् दावे फसल क्षतिपूर्ति के लिए किये गये थे। जिसमें सर्वे के उपरान्त 6753 कृषकों के दावे सही पाये गये थे। जिसमें 1231 किसानों को 62.80 लाख रूपये की क्षतिपूर्ति उनके बैंक खाते में बीमा कम्पनी द्वारा भेज दी गयी है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि अवशेष कृषकों की क्षतिपूर्ति का भुगतान जल्द से जल्द किया जाये। प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि विकास योजना की समीक्षा करते हुये सभी सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया गया कि आउट पुट एवं आउट कम इण्डीकेटर की सूचना दो दिवस के अन्दर उपलब्ध करा दिये जाये। उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया गया कि कृषि में नवाचार के लिए कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत किया जाये। साथ ही सहायक निदेशक मत्स्य को निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक मस्त्य पालकों को केज प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत आच्छादित किये जाने केलिए कार्य योजना बनाकर दिया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डीपी पाल, वरिष्ठ वैज्ञानिक केवीके, जिला कृषि अधिकारी, जिला प्रबन्धक नाबार्ड, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, डीसी एनआरएलएम, एआर कोआपरेटिव आदि अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0